24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Holi Accessories Collection : ये आउटफिट के साथ लगेगी ये ऐक्सरीज अच्छी, आप भी कीजिए ट्राई

Holi Accessories Collection : होली का त्यौहार रंगों और मस्ती से भरा होता है, लेकिन सही ऐक्सरीज के साथ आप इस दिन को और भी खास बना सकती हैं. इन ट्रेंडी ऐक्सरीज के साथ अपने होली आउटफिट्स को पेयर करें.

Holi Accessories Collection : होली एक ऐसा त्यौहार है जो रंगों और खुशियों से भरपूर होता है. इस दिन सभी अपने दोस्तों और परिवार के साथ रंग खेलते हैं और खूब मस्ती करते हैं. लेकिन होली के दौरान सिर्फ रंग ही नहीं, आपकी ऐक्सरीज भी इस त्यौहार की खुशी में चार चांद लगा सकती हैं. तो आइए, हम आपको बताते हैं कि होली के इस रंगीन दिन पर किस तरह की ऐक्सरीज आपके आउटफिट्स के साथ परफेक्ट लग सकती हैं:-

– कलर्ड रिस्ट बैंड्स

होली के दिन रंगों से खेलते वक्त आपकी त्वचा की सुरक्षा भी बहुत जरूरी है. ऐसे में कलर्ड रिस्ट बैंड्स न केवल फैशनेबल होते हैं, बल्कि ये आपकी त्वचा को रंगों से बचाने में भी मदद कर सकते हैं. इसके अलावा, अगर आप एक स्टाइलिश लुक चाहती हैं, तो इन बैंड्स को आप अपने होली आउटफिट के साथ मैच कर सकती हैं. वाइड, फ्लोरल, या मोनोटोन रिस्ट बैंड्स आपके लुक में और भी ताजगी जोड़ सकते हैं.

– हाथों में रंगीन चूड़ियां

चूड़ियां भारतीय संस्कृति का अहम हिस्सा हैं और होली के अवसर पर इनका महत्व और भी बढ़ जाता है. आप होली के दौरान रंग-बिरंगी चूड़ियां पहन सकती हैं, जो न केवल आपको ट्रेंडी दिखाएंगी बल्कि आपके हाथों में आकर्षण भी बढ़ाएंगी. आप सिल्वर, गोल्डन, या चमकदार रंगों की चूड़ियाँ पहन सकती हैं, जो आपके होली आउटफिट के साथ खूबसूरत दिखेंगी.

– सुरमयी रंगीन गहने

होलिका पूजा और होली के बाद आप सुरमयी रंगीन गहनों का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. ये गहने आपके चेहरे और बालों को खूबसूरत बना सकते हैं. खासकर बालों के लिए ब्राइट कलर की हेयरपिन या कंघी का चयन करें, जो रंगीन होली के दिन आपके लुक को और भी आकर्षक बना सकती हैं. साथ ही, आप हाथों में रंगीन अंगूठी और कंगन भी पहन सकती हैं.

– कूल होली गॉगल्स

होलिका और रंगों की मस्ती के दौरान आपकी आंखों की सुरक्षा भी महत्वपूर्ण है. रंगों से बचने के लिए आप कूल होली गॉगल्स पहन सकती हैं. ये न केवल आपकी आंखों को सुरक्षित रखेंगे बल्कि आपके लुक को भी स्टाइलिश बना देंगे. ये गॉगल्स डिफरेंट शेप्स और रंगों में आते हैं, जिससे आप अपने आउटफिट के हिसाब से सही विकल्प चुन सकती हैं.

– फ्लोरल हेयर क्लिप्स

अगर आप होली के दिन कुछ खास और फ्लर्टी लुक चाहती हैं, तो फ्लोरल हेयर क्लिप्स का इस्तेमाल करें। ये आपके बालों को सजा देंगे और आपको एक फ्रेश और ग्रीष्मकालीन लुक देंगे. फ्लोरल क्लिप्स के साथ रंगीन टी-शर्ट या लाइट व्हाइट शर्ट और डेनिम जीन्स पहनकर आप पूरी तरह से होली के लिए तैयार हो सकती हैं.

यह भी पढ़ें  : Holi Fashion Tips : यहां से फॉलो कीजिए होली की कुछ फैशन टिप्स

यह भी पढ़ें  : Hair Care For Holi : होली के दिन बालों की करें कुछ इस तरह से सुरक्षा, कीजिए फॉलो

यह भी पढ़ें  : Beauty Tips For Holi : फेस की करें खूब अच्छे से केयर, होली के रंगों से नहीं नुक्सान, कीजिए फॉलो

होली का त्यौहार रंगों और मस्ती से भरा होता है, लेकिन सही ऐक्सरीज के साथ आप इस दिन को और भी खास बना सकती हैं. इन ट्रेंडी ऐक्सरीज के साथ अपने होली आउटफिट्स को पेयर करें और इस त्यौहार में हर पल को एन्जॉय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel