Holi Shayri: हर साल की तरह, इस साल भी होली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा, जो हमारे जीवन में रंग, खुशियां और उत्साह भरता है. इस दिन लोग अपने परिवार, रिश्तेदारों, पड़ोसियों और दोस्तों के साथ रंगों से होली खेलेंगे और इस खास त्योहार की बधाई भी देंगे. खुशियों के इस त्योहार पर लोग शेरो-शायरी के जरिए एक दूसरे को शुभकामनाएं देना बहुत पसंद करते हैं. इसलिए, हम आपके लिए कुछ खास शायरी लेकर आए हैं जिनके जरिए आप होली की बधाई अपने प्रियजनों को दे सकते हैं और फैमिली और दोस्तों के ग्रुप में भेजकर हंसी ठिठोली भी कर सकते हैं.
होली पर बरस रहा रंग बिरंगा रंग,
आपके घर में भी चले खुशियों की बहार,
मंगलमय हो यह होली का त्योहार.
हैप्पी होली
मथुरा के रंग, राधा का प्यार
वृंदावन में कान्हा का रास,
बरसाने की फुहार,
मुबारक हो आपको होली का त्योहार.
हैप्पी होली
मथुरा की खुशबु, गोकुल का हार
वृंदावन की सुगंध, बरसाने की फुहार
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्योहार.
हैप्पी होली
रंगों की वर्षा गुलाल की फुहार,
सूरज की किरणों खुशियों की बौछार,
चंदन की खुशबू अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्योहार.
ये भी पढ़ें: Holi Puja: होली के दिन किस भगवान को कौन से गुलाल लगाएं, देखें पूरी लिस्ट यहां
हैप्पी होली
सूरज की पहली किरण में सात रंग हो,
बागों में फूलों की खुशबु हो,
आप जब भी खोले अपनी पलके,
आपके चेहरे पर, होली का रंग हो.
हैप्पी होली
ऐसे मनाना होली का त्यौहार,
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार,
यह मौका अपनों को गले लगाने का,
तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार.
हैप्पी होली
खुदा करे हर साल चांद बन के आये,
दिन का उजाला शान बन के आये,
कभी दूर ना हो आपके चेहरे से हंसी ये,
होली का त्यौहार ऐसा मेहमान बन के आये.
हैप्पी होली
हर रंग आप पे बरसे,
हर कोई आपसे होली खेलने के लिए तरसे,
रंग दे आपको सब इतना
की आप रंग छुड़ाने को तरसे.
ये भी पढ़ें: Holi History: आखिर क्यों मनाई जाती है होली का त्योहार, यहां जानें पीछे की वजह