Home Decor: घर छोटा हो या बड़ा लोग उसमें बालकनी जरूर रखते हैं. बाहर का नजारा देखने के लिए हम सभी अक्सर बालकनी में जाकर बैठना पसंद करते हैं. दिन भर के थकान के बाद जब घर में लोग आते हैं तो वो बालकनी में बैठकर चाय या कॉफी पीना और इसके साथ शाम के नजारे का लुत्फ लेते हैं. अक्सर लोग बालकनी के हिस्से को सजाने का भी काम करते हैं लेकिन पुरानी वही हर बार वाली सजावट को देख कर लोग कई बार बोर हो जाते हैं. ऐसे में उसे सजाने के लिए अगर आपको बेहतर उपाय चाहिए तो ये आर्टिकल आपके लिए है. इसमें आपको बताएंगे की कैसे आप अपने घर के बाहरी हिस्से को सजा सकते हैं.
रंग-बिरंगे कर्टन
घर का बाहरी हिस्सा अगर सजा संवरा हुआ हो तो देखने में काफी आकर्षित और खूबसूरत लगता है. इसके लिए आप खूबसूरत रंग-बिरंगे कर्टन का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसे जो भी रंग जो मन को शांति दे और शाम के नजारे को और भी मनमोहक कर दें. कलरफुल चीजों को देखने से मन को शांति और दिन भर की थकान भी दूर होती है.

वॉल स्टिकर का करें इस्तेमाल
अगर आपकी बालकनी लंबी है और इसे कैसे सजायें इसके लिए कुछ समझ में नहीं आरहा है तो इसके लिए आप वॉल स्टिकर के इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप खूबसूरत पेड़- पौधे या फिर खूबसूरत सिंहरी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आप ड्रॉइंग के शौकीन हैं तो खुद भी कुछ डिजाइन कर सकते हैं.

हैंगिंग पौधे का करें इस्तेमाल
बालकनी को सजाने के लिए सबसे बेहतर उपाय है हैंगिंग पौधे का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए दीवारों में कील ठोंक कर इसमें सारे पौधे लगा सकते हैं. इसके लिए सजावट के लिए जो पौधे इस्तेमाल होते हैं वो सबसे बेहतर होता हैं.
