23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Home Decor Hanging Plants : यहां से चुनिए हैंगिंग प्लांट और कीजिए अपने घर को नए अंदाज में डेकोर

Home Decor Hanging Plants : इन हैंगिंग प्लांट्स को अपने घर में शामिल करके न केवल आप हरियाली को महसूस करेंगे, बल्कि आपका घर भी फ्रेश और खूबसूरत नजर आएगा.

Home Decor Hanging Plants : घर की सजावट में हरे-भरे पौधों का अहम रोल होता है. खासकर हैंगिंग प्लांट्स न सिर्फ आपके घर को एक नेचुरल टच देते हैं, बल्कि ये स्पेस को भी स्मार्टली यूज करने में मदद करते हैं. अगर आप भी अपने घर को नया और फ्रेश लुक देना चाहते हैं, तो ये हैंगिंग प्लांट्स आपके डेकोर गेम को बदल सकते हैं:-

Money Plant
Home decor hanging plants : यहां से चुनिए हैंगिंग प्लांट और कीजिए अपने घर को नए अंदाज में डेकोर 7

– मनी प्लांट – पॉजिटिव एनर्जी के लिए परफेक्ट

मनी प्लांट को भारतीय घरों में काफी शुभ माना जाता है. इसे आप छोटे-छोटे गमलों में लगाकर बालकनी, लिविंग रूम या खिड़की के पास लटका सकते हैं. इसका हरापन न सिर्फ आंखों को सुकून देता है बल्कि ये वास्तु के हिसाब से भी पॉजिटिव एनर्जी को बढ़ाता है.

Spider Plant
Home decor hanging plants : यहां से चुनिए हैंगिंग प्लांट और कीजिए अपने घर को नए अंदाज में डेकोर 8

– स्पाइडर प्लांट – आसान देखभाल

स्पाइडर प्लांट एक स्टाइलिश और कम मेंटेनेंस वाला पौधा है जो हर तरह के इंटीरियर में अच्छे से फिट हो जाता है. इसकी लंबी और पतली पत्तियां नीचे की ओर लटकती हैं जो इसे एक परफेक्ट हैंगिंग प्लांट बनाती हैं. यह एयर प्यूरिफाइंग प्लांट भी है, जो घर की हवा को शुद्ध रखने में मदद करता है.

Rjj
Home decor hanging plants : यहां से चुनिए हैंगिंग प्लांट और कीजिए अपने घर को नए अंदाज में डेकोर 9

– फर्न प्लांट – नेचुरल लुक के लिए

अगर आप अपने घर को मॉडर्न और बोहो टच देना चाहते हैं तो फर्न प्लांट बेहतरीन ऑप्शन है. इसकी घनी और सॉफ्ट पत्तियां बहुत ही आकर्षक लगती हैं. इसे आप लकड़ी के या मेटल के हैंगिंग बास्केट्स में लगा सकते हैं जो सजावट को और भी स्टाइलिश बनाते हैं.

Pajtog
Home decor hanging plants : यहां से चुनिए हैंगिंग प्लांट और कीजिए अपने घर को नए अंदाज में डेकोर 10

– पैथोस – इंडोर गार्डनिंग का ट्रेंडी ऑप्शन

पैथोस या डेविल्स आइवी एक बेहद लोकप्रिय हैंगिंग प्लांट है जो किसी भी कोने को ग्रीन और फ्रेश बना देता है. इसकी देखभाल भी बेहद आसान है, और यह कम रोशनी में भी अच्छी तरह से बढ़ता है. यह खासतौर पर वर्क फ्रॉम होम वालों के लिए एक बढ़िया चॉइस है.

String Of Pearls Plant
Home decor hanging plants : यहां से चुनिए हैंगिंग प्लांट और कीजिए अपने घर को नए अंदाज में डेकोर 11

– स्ट्रिंग ऑफ पर्ल्स – खूबसूरत प्लांट

अगर आप कुछ यूनिक और ट्रेंडी तलाश रहे हैं तो स्ट्रिंग ऑफ पर्ल्स जरूर ट्राय करें. इसके छोटे-छोटे मोती जैसे पत्ते बेहद खूबसूरत लगते हैं और ये किसी भी स्पेस को इंस्टेंट स्टाइल दे सकते हैं. इसे लिविंग रूम, डाइनिंग एरिया या हॉलवे में लटकाएं और देखें कैसे लोग तारीफों के पुल बांधेंगे.

यह भी पढ़ें : Clay Pot Tips : गर्मी में ऐसे इस्तेमाल करें मिट्टी के घड़े को, काम करेगा खूब अच्छे से

यह भी पढ़ें :Meditation Tips : मनुष्य को आने चाहिए ध्यान करने की ये 5 टिप्स, आप भी सीखें

यह भी पढ़ें : Weight Loss Recipe : गर्मी में वजन घटाना होगा और भी आसान ट्राई करें ये टेस्टी बनाना आइसक्रीम

इन हैंगिंग प्लांट्स को अपने घर में शामिल करके न केवल आप हरियाली को महसूस करेंगे, बल्कि आपका घर भी फ्रेश और खूबसूरत नजर आएगा. डेकोर में थोड़ा ग्रीन जोड़िए और अपने स्पेस को दीजिए एक नया अंदाज.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel