Homemade Toner For Glowing Skin: गर्मियों में धूप, धूल और पसीने से स्किन डल और बेजान लगने लगती है. ऐसे में बाजार के महंगे प्रोडक्ट्स भी कई बार असर नहीं दिखा पाते है. लेकिन अगर आप सिर्फ 7 दिनों में चेहरे पर नेचुरल ग्लो पाना चाहते हैं तो आजमाइए संतरे के छिलके से बना घरेलू विटामिन-C टोनर.इसके साथ ही संतरे के छिलके हमेशा ही स्किन के लिये फायदेमंद होते हैं.
संतरे का टोनर के फायदे
- विटामिन-C से भरपूर: स्किन को ब्राइट करता है और डलनेस दूर करता है.
- नेचुरल एक्सफोलिएशन: डेड स्किन सेल्स हटाकर चेहरे को फ्रेश बनाता है.
- पिंपल्स और स्पॉट्स पर असरदार: दाग-धब्बों को धीरे-धीरे हल्का करता है.
- स्किन टाइटनिंग: ओपन पोर्स को कम करता है और स्किन को करता है टोन.
ऐसे बनाएं घर पर विटामिन-सी टोनर
- संतरे के सूखे छिलके (2-3 संतरे)
- 1 कप पानी
- स्प्रे बॉटल
बनाने का तरीका
- संतरे के छिलकों को धूप में अच्छे से सूखा लें.
- इन्हें एक पैन में पानी के साथ 10 मिनट तक उबालें.
- पानी को छानकर ठंडा होने दें.
- अब इस टोनर को एक स्प्रे बॉटल में भर लें.
कैसे करें इस्तेमाल
- रोज सुबह-शाम चेहरे को क्लीन करने के बाद इस टोनर को स्प्रे करें.
- 2 हफ्तों में स्किन ब्राइट और क्लीन दिखने लगेगी.
ध्यान दें
- अगर आपकी स्किन बहुत सेंसिटिव है, तो पहले पैच टेस्ट जरूर करें.
- फ्रिज में रखें और 5–7 दिनों में इस्तेमाल कर लें.
Also Read : Beauty Tips : उम्र बढ़ने के साथ ही खूबसूरत और फिट रहने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स
Also Read : Beauty Tips : अगर आपको भी चाहिए ग्लोइंग स्किन तो ऐसे रखें अपने चेहरे का ख्याल
अस्वीकरण: यह आर्टिकल सामान्य जानकारी प्रदान करता है. कृपया किसी विशेषज्ञ या चिकित्सक से सलाह लें.