24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

How Grow Pomegranate Tree: अब घर पर उगाएं ताजे लाल अनार, जानिए आसान तरीका और देखभाल

How Grow Pomegranate Tree: क्या आप जानते हैं की अब आप भी अपने घर में लाल रंग का मीठा अनार उगा सकते हैं? जी हां, आज हम आपको इस लेख में आपके घर के गार्डन और गमले में आसानी से अनार का पौधा लगाने के बारे में बताने जा रहे हैं.

How Grow Pomegranate Tree: अनार हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद है. ऐसे में क्या आपको पता है की इसके पौधे को आप अपने गार्डन या गमले में भी आसानी से उगा सकते हैं? अनार में भरपूर मात्रा में आयरन, विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो शरीर के लिए बहुत लाभकारी होते है. घर में अनार का पौधा लगाकर आप न सिर्फ ताजे फल पा सकते हैं, बल्कि अपने घर और गार्डन को भी सुंदर बना सकते हैं. तो आइए आज हम इस लेख में जानेंगे कि अनार का पौधा कब और कैसे लगाया जाए, उसकी देखभाल कैसे करें, जिससे इसमें फल जल्दी आए. 

अनार का पौधा लगाने के लिए सही मौसम 

अनार का पौधा लगाने के लिए सबसे अच्छा समय जुलाई से सितंबर (मानसून) या फरवरी से मार्च (बसंत) होता है. इन दोनों मौसम में मिट्टी में अच्छी नमी पाई जाती है और तापमान भी न बहुत अधिक गर्म होता है और न ही ठंडा, जिससे पौधा आसानी से उग जाता है. इसलिए अनार के पौधे लगाने के लिए यह मौसम सबसे अच्छा माना जाता है. 

अनार का पौधा कैसे लगाएं? 

अनार का पौधा गमले में लगाने का तरीका

अनार का पौधा गमले में लगाना बहुत आसान है. इसके लिए आप एक बड़ा गमला लें जिसमें मिट्टी, गोबर और बालू अच्छे से  मिलाकर भरें. फिर इसमें अनार का पौधा लगाएं और थोड़ा दबाकर पानी दें. पौधा लगाने के बाद गमले को ऐसी जगह रखें जहां रोज धूप आती हो. 

यह भी पढ़ें- How To Grow Tomato: अब बाजार से नहीं, घर में उगाएं लाल-लाल टमाटर

यह भी पढ़ें- How To Grow Money Plant In Water: बालकनी को बनाना है सुंदर, इस तरह पानी में लगाएं मनी प्लांट

अनार का पौधा गार्डन में लगाने का तरीका 

अनार का पौधा जमीन में भी लगाना बहुत आसान है. इसके लिए आप ऐसी जगह चुनें जहां अच्छी धूप आती हो और पानी न रुके. इसे लगाने के लिए एक गड्ढा खोदें और उसमें अच्छी मिट्टी भरकर पौधा लगाएं. फिर इसे मिट्टी से दबाकर पानी दें. हफ्ते में दो–तीन बार पानी देते रहें. 

अनार के पेड़ में फल कब आते हैं?

अनार का पौधा लगने के बाद 2-3 साल में फल देना शुरू करता है. अगर पौधे की ठीक से देखभाल की जाए और सूखी टहनियां समय पर काटी जाएं तो फल जल्दी आ सकते हैं. इसके अलावा, जब पौधे में फूल आ जाए, तो लगभग पांच से छह महीने में फल पककर तैयार हो जाता है. 

यह भी पढ़ें- How To Grow Papaya Tree: अब घर पर उगाएं ताजा और हरा-भरा पपीता, बस अपनाएं ये आसान टिप्स

यह भी पढ़ें- How To Grow Jamun Tree: जामुन का पेड़ लगाने का सही तरीका और समय 

Priya Gupta
Priya Gupta
मैं एक लाइफस्टाइल लेखिका हूं. मैं अपनी कहानियों में अपने अनुभव, सोच और कुछ नया जोड़ती हूं. मैंने 12 साल की उम्र में पत्रकार बनने का सपना देखा था और उसी सपने को पूरा करने के लिए पत्रकारिता कर रही हूं. आज मैं हर लेख को दिल से लिखती हूं, जो पाठकों को सिर्फ जानकारी नहीं, एक एहसास पहुंचा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel