How to Grow Amla Tree: आंवला या इंडियन गूजबेरी एक आयुर्वेदिक मेडिसिनल फल है जिसे सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. जब आप इसका नियमित सेवन करना शुरू करते हैं तो आपको कई तरह के हेल्थ बेनिफिट्स देखने को मिलते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने घर या खेत में आंवला का पेड़ लगाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी ज्यादा काम की और मददगार साबित होने वाली है. आज हम आपको कुछ आसान टिप्स देने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप काफी आसानी से आंवले का पेड़ घर पर ही उगा सकते हैं. चलिए जानते हैं कैसे.
क्लाइमेट और मिट्टी
- आंवला का पेड़ गर्म और ड्राई क्लाइमेट में अच्छी तरह बढ़ता है.
- इसके लिए रेतीली दोमट मिट्टी को सबसे बेहतर माना जाता है क्योंकि इसमें पानी का बाहर निकलना बेहतर तरीके से हो पाता है.
- मिटटी की पीएच वैल्यू 6.5 से 8.5 के बीच होना चाहिए.
ये भी पढ़ें: How To Grow Tulsi Ka Paudha: सुख-शांति और सकारात्मक ऊर्जा के लिए सावन में ऐसे उगाएं तुलसी का पौधा
बीज या पौधा कैसे लगाएं?
- आप नर्सरी से आंवले का तैयार पौधा खरीद सकते हैं या बीज से उगा सकते हैं.
- बीज से उगाने के लिए उन्हें 24 घंटे पानी में भिगोकर रखें.
- गड्ढा 1x1x1 मीटर का खोदें और उसमें गोबर खाद मिलाएं.
- पौधे को सुबह या शाम के समय लगाना बेहतर होता है.
सिंचाई और देखभाल
- आंवले के पेड़ को शुरुआती 1-2 साल नियमित सिंचाई की जरूरत पड़ती है.
- आपको इस बात का ख्याल रखना है कि जिस जगह पर यह पेड़ है वहां पर बरसात में पानी न भरे.
- आसपास के अनचाहे और बेकार पौधों को हटाते रहें और आंवले के पौधे के चारों ओर गुड़ाई करते रहें.
छंटाई और बीमारी से बचाव
- हर साल पौधे की छंटाई करें ताकि अच्छी शाखाएं डेवलप हो सकें.
- आमतौर पर आंवला पर ज्यादा कीट नहीं लगते, लेकिन कभी-कभी इल्ली या फफूंदी की समस्या हो सकती है. इसके लिए जैविक कीटनाशक का प्रयोग करें.
ये भी पढ़ें: How To Grow Guava Tree: घर पर उगाना चाहते हैं अमरूद का पेड़? जानें सबसे आसान तरीका
फल आने का समय
- आंवले के पेड़ में 3 से 4 साल के बीच फल आना शुरू हो जाता हैं.
- इसमें अक्टूबर से फरवरी के बीच आसानी से फल देखने को मिलते हैं.
आंवले के फायदे
- आंवला विटामिन C का बेहतरीन स्रोत है.
- इससे बाल, स्किन और डाइजेशन में सुधार होता है.
- इसका उपयोग च्यवनप्राश, मुरब्बा, जूस, पाउडर आदि में किया जाता है.