23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

How To Grow Jamun Tree: जामुन का पेड़ लगाने का सही तरीका और समय 

How To Grow Jamun Tree: जामुन का पेड़ लगाना हर किसी को बहुत पसंद होता है. यह न सिर्फ स्वादिष्ट फल देता है बल्कि हमारे स्वास्थ्य के लिए भी बहुत लाभकारी है. थोड़ी सी मेहनत और सही देखभाल से आप भी अपने घर पर एक हरा-भरा जामुन का पेड़ उगा सकते हैं. चलिए जानते हैं इसे उगाने बारे में.

How To Grow Jamun Tree: जामुन एक अत्यंत लाभकारी फल है. ये गर्मियों के मौसम में बाजार में दिखने लगता है. इसका स्वाद खट्टा-मीठा होता है, जो बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को बहुत पसंद आता है. जामुन न केवल स्वादिष्ट होता है, बल्कि यह कई रोगों में औषधि की तरह कार्य करता है. आजकल लोग अपने घरों के बगीचे में फलदार वृक्ष लगाना बहुत पसंद करते हैं. ऐसे में आप भी अब अपने घर पर आसानी से जामुन का पेड़ लगा सकते हैं. तो अगर आप भी जामुन का पेड़ लगाना चाहते हैं, तो इस लेख में हम आपको बताएंगे कि इसे कैसे उगाएं, इसकी देखभाल कैसे करें. 

जामुन का पौधा लगाने का सही समय

Gardening Tips 1
Ai image

जामुन का पौधा लगाने का सही समय मानसून ऋतु (जून से अगस्त) माना जाता है. इस समय वर्षा की नमी से पौधे की जड़ें अच्छी तरह मिट्टी में जमती हैं. 

ये भी पढ़ें: Lucky Plants For Home: घर में जरूर लगाएं ये 3 चमत्कारी पौधे, आर्थिक तंगी से लेकर स्वास्थ्य तक हर समस्या होगी दूर

जामुन का पेड़ लगाने की सही जगह 

  • जामुन का पेड़ विशाल होता है और इसकी शाखाएं काफी फैलती हैं. इसलिए इसे ऐसे स्थान पर लगाना चाहिए जहां भरपूर धूप और खुली जगह हो.
  • जामुन का पेड़ लगभग हर प्रकार की मिट्टी में उग जाती है, लेकिन दोमट (loamy) मिट्टी हो और उसमें पानी रुकने की समस्या न हो तो इसका पौधा अच्छे से बढ़ता है.
  • जामुन का पेड़ लगाने के लिए ऐसी जगह चुनें जहां बारिश या सिंचाई का पानी जमा न हो. 

जामुन का पेड़ उगाने का तरीका 

Gardening Tips
Ai image

बीज (गुठली) से पौधा उगाना

  • सबसे पहले पका हुआ जामुन लें और उसकी गुठली निकाल लें.
  • गुठली को साफ पानी से धोकर एक दिन हल्दी छाव में सुखा लें.
  • अब इसे किसी गमले या जमीन में 2 से 3 सेमी गहराई में बो दें.
  • इसकी मिट्टी को नम रखें. लगभग 10 से 15 दिनों में जामुन का पौधा अंकुरित होने लगेगा.
  • बीज से उगाया गया पेड़ फल देने में लगभग 6 से 8 वर्ष लेता है. 

ये भी पढ़ें: Vastu Tips: नींबू का पौधा घर के बाहर लगाने से पहले हो जाइए सावधान, जानिए इसके शुभ और अशुभ संकेत 

कलमी या ग्राफ्टेड पौधा लगाना

  • अगर आप जल्दी जामुन का फल पाना चाहते हैं, तो नर्सरी से ग्राफ्टेड (कलमी) पौधा खरीदें.
  • इसके पौधे 3 से 4 वर्षों में ही फल देना शुरू कर देते हैं.
  • इसके अलावा, ये पौधे स्वस्थ, मजबूत और जल्दी बढ़ने वाले होते हैं.

Priya Gupta
Priya Gupta
मैं एक लाइफस्टाइल लेखिका हूं. मैं अपनी कहानियों में अपने अनुभव, सोच और कुछ नया जोड़ती हूं. मैंने 12 साल की उम्र में पत्रकार बनने का सपना देखा था और उसी सपने को पूरा करने के लिए पत्रकारिता कर रही हूं. आज मैं हर लेख को दिल से लिखती हूं, जो पाठकों को सिर्फ जानकारी नहीं, एक एहसास पहुंचा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel