How To Grow Lemon Plant: नींबू का इस्तेमाल कई तरह से होता है कभी शरबत बनाने में या अचार बनाने में. ये विटामिन सी से भरपूर होता है और सेहत के लिए भी फायदेमंद है. गर्मी के दिनों में नींबू से तैयार किया गया शरबत गर्मी से राहत दिलाने में काफी कारगर है. कभी कभी मार्केट में नींबू काफी महंगा हो जाता है और ये आपके जेब पर भारी पड़ने लगता है. ताजे नींबू को आप घर पर आसानी से पा सकते हैं. इसके लिए आप नींबू के पेड़ को लगाएं. नींबू के पेड़ को लगाने के बारे में जानते हैं विस्तार से.
इस तरह से लगाएं
नींबू का पौधा लगाने की सोच रहे हैं तो आप इसे थोड़ी खुली जगह में लगाएं. अगर आपके पास पर्याप्त जगह नहीं है तो आप इसे आप गमले में भी लगा सकते हैं. गमले में अगर लगा रहे हैं तो थोड़ा बड़ा गमला का इस्तेमाल करें. इसको आप बीज या फिर नर्सरी से पौधे को लाकर लगा सकते हैं. बीज से लगाने से फल आने में समय लगता है और नर्सरी से तैयार पौधा लिया है तो 2 साल में फल लगने लग जाते हैं. बीज से पौधे को लगा रहे हैं तो मिट्टी में बीज को आधा से एक इंच गहराई में दबा दें और फिर पानी डालें.
गार्डनिंग से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें
यह भी पढ़ें: Gardening Tips: बरसात में तुलसी के पौधे की देखभाल है आसान, अपनाएं ये असरदार उपाय
मिट्टी का रखें ध्यान
नींबू के पौधे को लगा रहे हैं तो ऐसी मिट्टी का यूज करें जिससे पानी आसानी से निकल सके और गमले के छेद को भी चेक कर लें नहीं तो पानी जमा होने से पौधे को नुकसान हो सकता है. मिट्टी में खाद और रेत को मिलाएं.
इन बातों का रखें ध्यान
पानी और धूप किसी भी पौधे के लिए बेहद जरूरी है. नींबू के पौधे में नियमित पानी दें और धूप का भी ख्याल रखें. नींबू के पौधे को धूप में रखें. महीने में इसमें गोबर खाद को डालें जिससे पौधे की ग्रोथ अच्छे से हो सके. नींबू के पेड़ में फल आने में टाइम लगता है इस बात को ध्यान में रखें. गर्मी के दिनों में दो बार पानी दें. बरसात और ठंड में जरूरत के हिसाब से पानी दें.
यह भी पढ़ें: Gardening Mistakes to Avoid: बालकनी में नहीं बढ़ रहे पौधे? ये गलतियां हो सकती हैं जिम्मेदार