How To Grow Mango Tree: आम के पेड़ पर फूल आने के बाद उसमें छोटे-छोटे आम के बीज आने लगते हैं. उस समय बीमारी के साथ-साथ आम के बीज गिरने भी लगते हैं. ऐसे में किसानों को अपने आम के पेड़ों में इन चीजों का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए ताकि फल गिरने की समस्या न हो और आम का आकार बड़ा हो. पैदावार बहुत जबरदस्त होती है. इस चीज में कई तत्वों के गुण होते हैं, जो आम के पेड़ की ग्रोथ को बढ़ाते हैं।
आम लगाने का सही समय
आम के पेड़ को लगाने का सबसे सही समय होता है मानसून की शुरुआत में. आइस कहा जाता है इस समय में लगे हुए फल अच्छे से फलते है और फलदार होते हैं. खासकर आम के पेड़ को लगाने का सबसे सही समय जुलाई या अगस्त होता है.
यह भी पढ़ें: How To Grow Jamun Tree: जामुन का पेड़ लगाने का सही तरीका और समय
बीज कैसे करें तैयार
आम के पेड़ को लगाने के लिये सबसे पहले बीज को तैयार करना जरूरी है. इसके लिये जो आम हम कहते हैं उसके बीज को अच्छे से धोकर सुख लेंगे और इसे रख देंगे. इसके 3-4 दिन बाद इसका इस्तेमाल करेंगे. अब इसके बाद गीथली को चाकू या कैंची की मदद से धीरे-धीरे खोल लेंगे. इसके अंदर के बीज को निकाल लेंगे और फिर इसे रख देंगे.
अंकुरित कैसे करवाएं
- इसके बीज को अंकुरित करने के लिये इसे धोकर एक पेपर में या तौलिए में लपेटेंगे.
- अब इसे एक प्लास्टिक के बिग में पैक कर देंगे और इसे किसी अंधेरे जगह में रख देंगे.
- हर 2-3 दिन में इसे चेक करेंगे, 1 हफ्ते में ये पूरे तरीके से अंकुरित हो जाएगा.
यह भी पढ़ें: Kitchen Tips: भूलकर भी न रखें आलू और प्याज को साथ, वरना होगा भारी नुकसान
कैसे लगाएं पेड़
- इसे सीधे मिट्टी में लगा सकते हैं.
- इसके लिये एक गमले में मिट्टी के बीच में थोड़ा सा गैप करके इसमें बीज को लगा देंगे.
- अब जरूरी है इसे समय-समय पर पानी और धूप दिखाना.
- इसका सही से ध्यान देने पर कुछ दिन में एक छोटे पौधे में बदल जाएगा.
- कुछ महीने के बाद इसे गमले से हटाकर किसी ऐसे जगह लगा देंगे जहां पर पानी और धूप दोनों का अच्छा स्रोत हो और जगह भी अच्छे से खाली हो.
- इसके जड़ को फैलने में बिल्कुल समय नहीं लगता है.
यह भी पढ़ें: Trendy Earring Designs: देसी लुक में लगाना है विदेशी तड़का, तो जरूर चुने ये ट्रेंडिंग गोल्ड इयररिंग्स
अब इसे हर रोज जाकर पानी देे और ध्यान रखें की इसमें कोई भी कीड़ा न लगा हो. अगर कीड़ा लगा होगा तो इसके लिये कीटनाशक दवा का इस्तेमाल जरूर करे. आम का पेड़ फल देने में 7-8 साल लगा सकता है. लेकिन ये घर की खूबसूरती को बखूबी बढ़ाता है.