How To Grow Sadabahar Plant: हर किसी का सपना होता है कि उसका घर हरा-भरा, सुंदर और सुकून देने वाला हो. ऐसे में अगर आपके घर पर कोई पौधा पूरे साल हरा-भरा रहे, कम देखभाल में भी खूब सारे फूल दे, तो घर पर सदाबहार का पौधा लगाना सबसे बेस्ट है. सदाबहार, जिसे हिंदी में सदा हरा रहने वाला पौधा कहा जाता है, ये एक ऐसा फूलदार पौधा है जो पूरे साल खिलता रहता है और अपने चमकदार फूलों से घर की सुंदरता को बरकरार रखता है. ये पौधा न सिर्फ देखने में आकर्षक होता है, बल्कि इसे घर पर लगाना भी बहुत आसान है. तो चलिए आज हम इस लेख में हम जानेंगे कि सदाबहार पौधा घर पर कैसे लगाया जाए, कौन-सी मिट्टी इसके लिए सही है और उसकी देखभाल कैसे करें?
सदाबहार पौधा घर पर लगाने का तरीका (How To Grow Sadabahar Plant At Home)
- सदाबहार (Sadabahar) के पौधे को आप गमले या जमीन दोनों में लगा सकते हैं, इसे आप ऐसी जगह रखें जहां कम से कम 4–6 घंटे की धूप आती हो.
- इसे लगाने के लिए बगीचे की मिट्टी, गोबर की खाद और बालू को अच्छे से मिलाएं, जिससे मिट्टी और पानी दोनों इसे अच्छे से मिलें.
- इसे आप बीज या कटिंग से उगा सकते हैं, बीज के लिए आप इसे हल्की मिट्टी से ढक कर पानी दें और इसपर नमी बनाए रखें. (How to Grow Sadabahar Plant from seeds)
- सदाबहार की कटिंग लगाने के लिए आपको इसे सीधी मिट्टी में लगाकर कुछ दिनों के लिए अच्छे से पानी देते रहें. ध्यान रहें, पानी ऐसे समय में दें जब मिट्टी सूखी लगे, क्योंकि ज्यादा पानी से जड़ें सड़ सकती हैं. (How to Grow Sadabahar Plant from Cutting)
यह भी पढ़ें- How To Grow Jamun Tree: जामुन का पेड़ लगाने का सही तरीका और समय
सदाबहार पौधा लगाने का सही समय (Right season to plant the Sadabahar (Periwinkle) plant)

मार्च से मई (गर्मियों की शुरुआत)
मार्च से मई का समय सदाबहार पौधा लगाने के लिए अच्छा होता है, क्योंकि इस मौसम में धूप अच्छी होती है और टेम्परेचर सही रहता है. साथ ही, इस मौसम में मिट्टी जल्दी सूखती है, जिससे जड़ को सड़ने का खतरा नहीं होता.
जुलाई से सितंबर (बरसात का मौसम)
जुलाई से सितंबर के बीच का समय भी सदाबहार पौधे के लिए बहुत बेस्ट होता है. इस समय मिट्टी में नमी बनी रहती है, जिससे पौधे को अधिक पानी देने की जरूरत नहीं पड़ती.
सदाबहार पौधा लगाने के बाद देखभाल कैसे करें?
हर 20–30 दिन में इसमें खाद या गोबर डालें, फिर मुरझाए फूल या सूखी पत्तियां हटा दें, जिससे पौधा घना और सुंदर बना रहे. इस तरह से थोड़ी सी देखभाल करके आप अपने घर को सालभर खिले हुए रंग-बिरंगे फूलों से सजा सकते हैं.
यह भी पढ़ें- How To Grow Papaya Tree: अब घर पर उगाएं ताजा और हरा-भरा पपीता, बस अपनाएं ये आसान टिप्स
यह भी पढ़ें- How To Grow Money Plant In Water: बालकनी को बनाना है सुंदर, इस तरह पानी में लगाएं मनी प्लांट