24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Packet Chips Bhel Puri Recipe: अब घर पर मिनटों में बनाए पैकेट चिप्स से मजेदार चटपटी भेलपुरी 

Packet Chips Bhel Puri Recipe: पैकेट वाले चिप्स से अब बनाए घर पर ही मजेदार भेलपुरी जो खाने में चटपटी और खटी-मीठी लगती हैं. साथ ही साथ इसको बनाना बहुत ही आसान हैं. ये भेलपुरी आपका समय और मेहनत दोनों बचाती हैं.

Packet Chips Bhel Puri Recipe: भेलपुरी और चिप्स हर लोगों को पसंद हैं.लेकिन अब घर पर ही आप बना सकते है मिनटों में पैकेट चिप्स वाली भेलपुरी. जब हमारे घर पर मेहमान आ जाए, तो हम कुछ ना कुछ शाम को चटपटा जरूर बनाते हैं. साथ ही हम हमेशा शाम में कुछ चटपटा खाना पसंद करते हैं. लेकिन जब अगर बनाने की बात आती है तो हमें बहुत समय लगता हैं. ऐसे में अगर आप घर पर ही मिनटों में कुछ चटपटा बनाना और खाना चाहते हैं. तो आज ही ट्राइ करे ये मजेदार चटपटी पैकेट चिप्स वाली भेलपुरी. ये भेलपुरी आपका टाइम और मेहनत दोनों बचाती हैं. तो आज हम आपको पैकेट चिप्स वाली भेलपुरी बनाने की रेसपी बताएंगे.

चिप्स वाले भेलपुरी बनाने की सामग्री

  • एक टमाटर 
  • एक प्याज 
  • 1 हरी मिर्च 
  • 1 खीरा  
  • आधा नींबू का रस 
  • कोई भी पैकेट वाले चिप्स 2 या 3 
  • चटपटा मिक्स्चर 1 पैकेट 
  • एक चम्मच सरसों तेल

यह भी पढ़ें: Healthy Sprouts Tips: सिर्फ चने और मूंग खा कर हो गए हैं बोर? तो स्प्राउट्स में मिलाएं ये चीज़ें

यह भी पढ़ें: Weight Loss Recipe: वजन को कम करें टेस्टी काबुली चना सैलेड के साथ, जानें विधि

चिप्स वाले भेलपुरी बनाने की विधि 

  • सबसे पहले एक बड़ा बाउल या प्लेट ले. फिर जो भी पैकेट वाले चिप्स है उसमें निकालर रख दें  .
  • फिर उसमें टमाटर, हरी मिर्च, प्याज और खीरा बारीक तरह से काटकर डालें.
  • अब चिप्स और बारीक कटी हुए टमाटर जीतने भी चीजे है उसे अच्छे से मिलाकर उसमें आधी कटी नींबू का रस मिला दें.
  • अब ऊपर से इसमें चटपटी मिक्स्चर और सरसों तेल को डालकर मिक्स कर दें.
  • इसके बाद आप इसको कोई भी प्लेट या कटोरे पर सर्व कर सकते हैं. ये चटपटी पैकेट चिप्स वाली भेलपुरी बहुत टेस्टी लगती हैं.

यह भी पढ़ें: Secret Tips to Cook Rajma Easily:  राजमा पकाते समय डालें ये सीक्रेट चीज, 5-10 मिनट में मुंह में घुलने लायक बन जाएगा!

यह भी पढ़ें: Gajjar Halwa Recipe: बस कुछ ही मिनटाें में तैकार करें गर्मागर्म गाजर का हलवा, हर किसी का लेगा दिल जीत

Priya Gupta
Priya Gupta
मैं एक लाइफस्टाइल लेखिका हूं. मैं अपनी कहानियों में अपने अनुभव, सोच और कुछ नया जोड़ती हूं. मैंने 12 साल की उम्र में पत्रकार बनने का सपना देखा था और उसी सपने को पूरा करने के लिए पत्रकारिता कर रही हूं. आज मैं हर लेख को दिल से लिखती हूं, जो पाठकों को सिर्फ जानकारी नहीं, एक एहसास पहुंचा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel