How To Remove Mehndi From Nails: पार्टी हो या कोई खास मौक हाथों में सजी मेहंदी की खूबसूरती तो हर कोई पसंद करता है लेकिन कई बार मेहंदी का रंग नाखूनों पर चढ़ जाता है जो देखने में बेहद खराब लगता है. यह समस्या अक्सर तब होती है जब मेहंदी ज्यादा देर तक लगी रहे. लेकिन अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं हैं. कुछ आसान और असरदार घरेलू ट्रिक्स की मदद से आप नाखूनों पर चढ़े मेहंदी के जिद्दी रंग को चुटकियों में हटा सकती हैं.
नाखूनों से मेहंदी का रंग हटाने के आसान तरीके
- नींबू और बेकिंग सोडा: यह सबसे प्रभावी तरीकों में से एक है. एक कटोरी में 1 चम्मच बेकिंग सोडा लें और उसमें आधा नींबू निचोड़ें. एक गाढ़ा पेस्ट बनने पर इसे रुई या पुराने टूथब्रश की मदद से नाखूनों पर लगाएं और हल्के हाथों से रगड़ें. कुछ देर बाद धो लें.
- टूथपेस्ट: थोड़ा सा सफेद टूथपेस्ट अपने नाखूनों पर लगाएं और पुराने टूथब्रश या अपनी उंगलियों से हल्के से रगड़ें. टूथपेस्ट में मौजूद अपघर्षक कण मेहंदी के रंग को हटाने में मदद कर सकते हैं.
- नेल पॉलिश रिमूवर: यह शायद सबसे सीधा तरीका है खासकर अगर रंग गहरा हो. हालांकि इसका ज्यादा इस्तेमाल नाखूनों को ड्राई कर सकता है इसलिए बाद में मॉइस्चराइजर लगाना न भूलें.
- नमक का पानी: एक कटोरे में गर्म पानी लेकर उसमें एक चम्मच नमक डालें. अपने नाखूनों को कुछ देर के लिए इसमें डुबो कर रखें.नमक पानी के साथ मिलकर रंग को हल्का करने में मदद कर सकता है.
- पेट्रोलियम जेली : सोने से पहले नाखूनों पर पेट्रोलियम जेली की एक मोटी परत लगाएं. यह रंग को नरम करने में मदद करेगा और धीरे-धीरे उसे हटाने में सहायता करेगा. कुछ दिनों तक ऐसा करने से फर्क दिखेगा.
Also Read : Cooling Face Packs For Summer: गर्मियों में आपकी स्किन रहेगी कूल-कूल,बस आजमाएं ये नेचुरल फेस पैक
Also Read :Natural Skin Care: महंगे प्रोडक्ट्स को कहें बाय-बाय, गुलाब जल से पाएं निखरी त्वचा
Also Read : Natural Glowing Skin: केमिकल प्रोडक्ट्स को कहें ना,घरेलू नुस्खों से पाएं बेदाग और ग्लोइंग स्किन
Also Read : Beauty Tips : उम्र बढ़ने के साथ ही खूबसूरत और फिट रहने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स