24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ignore Negativity: शादी या फंक्शन में रिश्तेदारों की बातों को करें नजरअंदाज बढ़ाएं अपना कॉन्फिडेंस

Ignore Negativity: कुछ रिश्तेदार आपके लुक, कपड़ों या मेकअप को लेकर ताने मार सकते हैं, लेकिन इन बातों को नजरअंदाज कर खुद पर विश्वास बनाए रखें.

Ignore Negativity: शादी-ब्याह या कोई भी फैमिली फंक्शन हो, तो सबसे पहले हमारे मन में यही ख्याल आता है कि हम अच्छे से तैयार होकर जाएं, सभी से मिलें और एन्जॉय करें. लेकिन कई बार कुछ रिश्तेदार ऐसे कमेंट्स कर देते हैं, जिससे हमें बुरा लगने लगता है. जैसे- आजकल बहुत मोटी हो गई हो, काली पड़ गई हो, ये लिपस्टिक बहुत डार्क है, या डार्क सर्कल छुपाए नहीं क्या?

ऐसे कमेंट्स न केवल आपके मूड को खराब करते हैं, बल्कि आत्मविश्वास को भी हिला सकते हैं. लेकिन याद रखें, ये बातें अक्सर जलन या असुरक्षा के कारण होती हैं और इन्हें नजरअंदाज करना ही बेहतर है.

Ignore Negativity: फंक्शन में रिश्तेदारों की टोकाटाकी से कैसे बचाएं अपना आत्मविश्वास

Fancy Blouse For Wedding 2025111
Ignore negativity: शादी या फंक्शन में रिश्तेदारों की बातों को करें नजरअंदाज बढ़ाएं अपना कॉन्फिडेंस

1. नेगेटिव कमेंट्स को बनाएं पॉजिटिव माइंडसेट की कुंजी

जब भी कोई रिश्तेदार आपके कपड़ों, मेकअप या लुक को लेकर कुछ कहे, तो सबसे पहले शांत रहें. सोचिए कि क्या वाकई उनकी बात में कोई सच्चाई है या वे सिर्फ जलन या तुलना के कारण ऐसा कह रहे हैं. खुद पर भरोसा रखें और पॉजिटिव सोच बनाए रखें. आपकी मुस्कान और आत्मविश्वास ही आपका सबसे बड़ा मेकअप है.

2. खुद को करें एक्सप्रेस- जैसे आप हैं वैसे ही बेस्ट हैं

अगर आपको डार्क लिपस्टिक पसंद है या आप बिना मेकअप जाना चाहती हैं, तो वैसा ही करें. खुद को एक्सप्रेस करना आपका हक है. रिश्तेदारों की सोच को अपने स्टाइल या आत्मसम्मान के बीच में न आने दें. याद रखें, आपकी पहचान आपकी पर्सनैलिटी है- न कि उनके ताने.

 3. कुछ बातें अनसुनी करना भी एक कला है

हर बात का जवाब देना जरूरी नहीं. कई बार चुप रह जाना और मुस्कुराकर आगे बढ़ जाना ही सबसे अच्छा जवाब होता है. जो लोग आपको नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं, वे तब और परेशान होते हैं जब आप रिएक्ट नहीं करते. इसलिए अगली बार जब कोई कहे “ये ड्रेस तुम पर नहीं जंच रही, तो जवाब में बस एक प्यारी सी स्माइल दें और एन्जॉय करते रहें.

4. सोशल प्रेशर नहीं, खुद की खुशी ज्यादा जरूरी है

शादी या फंक्शन किसी शो-ऑफ का जरिया नहीं होना चाहिए. यह आपके परिवार और अपनों के साथ खुशी बांटने का समय होता है. ऐसे में अगर आप दूसरों के कमेंट्स के कारण खुद को बदलने लगेंगे, तो आप असली खुशी मिस कर देंगे. इसलिए सोशल प्रेशर को बाय-बाय कहें और सेल्फ लव को अपनाएं.


हर शादी या फंक्शन को सेल्फ-ग्रोथ और पॉजिटिव एनर्जी से भरें. और अगली बार कोई ऐसा ताना मारे, तो बस सोचिए- शायद उन्हें भी मेरी तरह कॉन्फिडेंट होना है, इसलिए वे मुझे नीचे दिखाने की कोशिश कर रहे हैं.

Also Read: Mehndi Ceremony Lehenga Designs: Mehndi Look में चाहती हैं Green Glamour- ट्राय करें ये ट्रेंडिंग ग्रीन लहंगे

Also Read: 10 Beautiful Lehenga Design of Ananya Pandey: ट्रेडिशनल और ट्रेंडी लुक के लिए चुनें अनन्या पांडे के 10 बेहतरीन लहंगा डिजाइन

Also Read: 5 Latest Haldi Ceremony Outfits Ideas: हल्दी सेरेमनी में स्टाइलिश और खूबसूरत दिखने के लिए चुनें ये 5 ट्रेंडी सूट्स

Pratishtha Pawar
Pratishtha Pawar
Hi, I’m Pratishtha Pawar a Web Content Writer with a love for storytelling and lifestyle writing. I create engaging content across fashion, beauty, wellness, food, and relationships. Writing isn’t just my work, it’s my happy place So From the hottest fashion trends to mouth-watering recipes - let’s explore it all together!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel