27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Indira Gandhi  Jayanti 2022:  आज है आयरन लेडी इंदिरा गांधी की जयंती, जानें उनके जीवन से जुड़ी रोचक बातें

Indira Gandhi Jayanti 2022: देश की पहली महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी की आज जयंती है. उनका जन्म 19 नवंबर 1917 को हुआ था, इस साल 2022 में 19 नवम्बर को उनकी 105वीं जयंती मनाई जा रही है. आइए जानें आयरन लेडी इंदिरा गांधी के बारे में रोचक तथ्य

Indira Gandhi  Jayanti 2022: देश की पहली महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी का जन्म 19 नवंबर 1917 को हुआ था, इस साल 2022 में 19 नवम्बर को उनकी 105वीं जयंती मनाई जा रही है. उनकी डेथ एनिवर्सरी को राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रूप में मनाता है. आइए जानें आयरन लेडी इंदिरा गांधी के बारे में रोचक तथ्य

आजाद भारत की पहली और इकलौती महिला प्रधानमंत्री

इंदिरा गांधी आजाद भारत के इतिहास की इकलौती महिला हैं जो प्रधानमंत्री बनीं. उनके बाद से आजतक कभी भी किसी महिला को इस पद पर आने का मौका नहीं मिला.

महात्मा गांधी के परिवार से नहीं था कोई संबंध

लोग हमेशा महात्मा गांधी के परिवार से संबंधित होने के कारण इंदिरा गांधी को गलत कहते हैं. यद्यपि नेहरू परिवार हमेशा महात्मा गांधी के परिवार से निकटता से जुड़ा था लेकिन इंदिरा ने उनसे यह नाम प्राप्त नहीं किया था. उनके पति फिरोज गांधी, प्रसिद्ध गांधी परिवार से संबंधित नहीं थे.

प्रधानमत्री कार्यालय में किया पी. ए. के रूप में कार्य :

जब उनके पिता जवाहरलाल नेहरू द्वारा प्रधानमंत्री का पदभार संभाला गया, तब वे एक युवा वयस्क थे. हालांकि नेहरू ने इन्दिरा के उज्ज्वल चरित्र व बुद्धि की बदौलत उन्हें अपने निजी सहायक के रूप में चुना.

सूचना एवं प्रसारण विभाग में मंत्री

प्रधानमंत्री की भूमिका निभाने से पहले उन्होंने सूचना एवं प्रसारण विभाग में मंत्री के रूप में कार्य किया. यह प. नेहरू के मंत्रिमंडल के दौरान एक संक्षिप्त अवधि के लिए हुआ.

पहला परमाणु परीक्षण किया

किसी भी क्षेत्र में आयरन लेडी दूरदर्शी थी, वह भारत को वैश्विक परमाणु शक्ति बनाने की दिशा में कदम उठाने वाली पहली नेता थे, जिन्होंने अंततः पोखरण में ‘स्माइलिंग बुद्धा’ नामक सफल परमाणु परीक्षण किया.

उनकी “अपनी पार्टी”

जब उन्हें हर कोई भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के चेहरे के रूप में जानता था तो उन्होंने 1978 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से अलग होकर “अपनी पार्टी” बनाई. इसे कांग्रेस आई कहा गया, जिसके लिए वह बदनाम हुई.

मृत्यु

1984 में सिख समुदाय के साथ झगड़े को लेकर उनके अपने निजी अंगरक्षकों द्वारा उनकी हत्या कर दी गई. उनकी समाधि दिल्ली में स्थित है.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel