23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

International Friendship Day 2025: इस फ्रेंडशिप डे पर करें कुछ हटकर, अपने दोस्त को दें दिल से जुड़ा सरप्राइज

International Friendship Day 2025: हर साल की तरह इस बार भी 30 जुलाई को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है. इस मौके को खास बनाने के लिए आज हम आपको फ्रेंडशिप डे स्पेशल सरप्राइज आइडियाज के बारे में बताएंगे, जिससे आप अपने दोस्त को खुश कर सकते हैं.

International Friendship Day 2025: हर साल की तरह इस साल भी 30 जुलाई को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाया जा रहा है. दोस्त वही होता है जिससे हम अपने दिल की हर बात बिना झिझक शेयर कर सकते हैं, जो हमारे दुख-दर्द का साथी होता है और हर खुशी को दोगुना कर देता है. ये दिन उन दोस्तों के लिए स्पेशल होता है, जिनके बिना लाइफ अधूरी सी लगती है. ऐसे में आज हम इस खास मौके को और भी यादगार बनाने के लिए फ्रेंडशिप डे स्पेशल सरप्राइज आइडियाज के बारे में बताएंगे, जो आपके बेस्ट फ्रेंड और दोस्त को जरूर पसंद आएगा. 

दोस्ती का बॉक्स (Friendship Surprise Box)

सरप्राइज बॉक्स आप अपने दोस्त के लिए इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे 2025 पर गिफ्ट कर सकते हैं. इस बॉक्स में उनके पसंदीदा चॉकलेट्स, दोनों की यादगार फोटो के प्रिंट, दिल से लिखे हुए हैंड रिटन नोट्स, कोई प्यारा सा छोटा गिफ्ट (जैसे की पर्सनलाइज्ड कीचेन) और एक खुशबूदार कैंडल रखें.  ये प्यारा और छोटा-सा गिफ्ट आपकी दोस्ती को और खास और गहरा बना देगा. 

दोस्त के लिए खुद खाना बनाना 

इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे 2025 के मौके पर आप अपने दोस्त के पसंदीदा खाने या मिठाई को अपने हाथों से बनाकर उन्हें सरप्राइज दे सकते हैं. दोस्त के लिए खाना बनाकर आप उन्हें अपने घर या किसी पार्क में एक छोटी-सी पिकनिक जैसा प्लान बनाएं. फिर उनके साथ बैठकर खाना खाएं और पुरानी यादों को ताजा करें.  

किसी खास जगह पर मिलने का प्लान बनाएं 

फ्रेंडशिप को खास बनाने के लिए कुछ अलग और हमेशा याद रहने वाला पल बहुत जरूरी होता है. ऐसे में आप इस फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्त के लिए अच्छी जगह पर मिलने का प्लान बनाएं. कोई ऐसी जगह चुनें जहां आपकी दोस्ती की खास यादें जुड़ी हो, जैसे स्कूल का पुराना कैन्टीन, पार्क या फिर कोई होटल. उन्हें बिना बिताएं आप उस जगह बुलाएं और उन्हें फूल, उनका पसंद का स्नैक या एक छोटा सा गिफ्ट देकर सप्राइज़ कर दें. ये आपकी छोटी-सी प्लानिंग आपके दोस्त को खुश कर देगी. 

यह भी पढ़ें: Friendship Day 2025: दोस्ती को करें सेलिब्रेट खास गिफ्ट्स के साथ, फ्रेंडशिप डे को बनाएं स्पेशल

केक काटने के लिए सेलिब्रेशन प्लान करें 

अगर आप कुछ ज्यादा नहीं, लेकिन दोस्ती के लिए ऐसा कुछ करना चाहते हैं, जो उन्हें हमेशा याद रहें, तो एक मिनी पार्टी का   सेलिब्रेशन प्लान करें. इस इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे घर पर एक छोटा-सा फ्रेंडशिप थीम वाला केक, रंग-बिरंगे बलून और थोड़ी सी हल्की डेकोरेशन करें. अगर समय हो तो आप उनके लिए एक छोटा-सा वीडियो मैसेज या स्लाइड शो भी तैयार करें, जिसमें आप दोनों की फोटो हो. 

यह भी पढ़ें: Friendship Day: दोस्ती या दिखावा? सच्चे और नकली दोस्तों में फर्क ऐसे करें

Priya Gupta
Priya Gupta
मैं एक लाइफस्टाइल लेखिका हूं. मैं अपनी कहानियों में अपने अनुभव, सोच और कुछ नया जोड़ती हूं. मैंने 12 साल की उम्र में पत्रकार बनने का सपना देखा था और उसी सपने को पूरा करने के लिए पत्रकारिता कर रही हूं. आज मैं हर लेख को दिल से लिखती हूं, जो पाठकों को सिर्फ जानकारी नहीं, एक एहसास पहुंचा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel