23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

International Joke Day 2025: आज मनाया जाता है इंटरनेशनल जोक डे, इस मौके पर भेजें अपनों को ये स्पेशल मैसेज

International Joke Day 2025: आज कल के टाइम में तनाव बहुत बढ़ गया है और इस वजह से मेंटल हेल्थ पर असर पड़ता है. लाइफ को मजे से जीने के लिए हंसी मजाक का होना भी जरूरी है. आज यानी 1 जुलाई को हर वर्ष अंतर्राष्ट्रीय मजाक दिवस (International Joke Day) मनाया जाता है. इस खास दिन अपनों को भेजें ये मैसेज.

International Joke Day 2025: जिंदगी में उतार-चढ़ाव लगा रहता है और सुख दुख भी लगा रहता है. आज कल के टाइम में तनाव बहुत बढ़ गया है और इस वजह से मेंटल हेल्थ पर असर पड़ता है. लाइफ को मजे से जीने के लिए हंसी मजाक का होना भी जरूरी है. इस तरह के हल्के पल जीवन को और भी खूबसूरत बना देते हैं. हर वर्ष 1 जुलाई को इंटरनेशनल जोक डे यानी अंतर्राष्ट्रीय मजाक दिवस (International Joke Day) को मनाया जाता है. हंसी के माध्यम से आप मेल जोल को बनाए रख सकते हैं और तनाव को भी जीवन से दूर कर सकते हैं. इस खास मौके पर आप अपने चाहने वालों को जोक्स और ये संदेश भेज सकते हैं. 

International Joke Day 2025 Wishes 

  • चुटकुले सुनाओ, हंसी उड़ाओ, और टेंशन को छुट्टी पर भेज दो.

Happy International Joke Day 2025.

  • हंसते रहो, मुस्कराते रहो, क्योंकि मजाक में ही जिंदगी का असली स्वाद है.

Happy International Joke Day 2025. 

  • जो दोस्त हंसी बांटे, वही असली खजाना होते हैं तुम उनमें से एक हो.

Happy International Joke Day 2025. 

Joke Day Wishes
International joke day 2025: आज मनाया जाता है इंटरनेशनल जोक डे, इस मौके पर भेजें अपनों को ये स्पेशल मैसेज 6
  • आज तुम्हें वो हंसी भेज रहा हूं, जो तुम्हारे चेहरे पर सबसे प्यारी लगती है.
  • आज का दिन है हंसी और मस्ती का,

टेंशन को दो छुट्टी और मूड रखो मस्त का.

यह भी पढ़ें: Saree Reuse Ideas: पुरानी साड़ियों का स्मार्ट इस्तेमाल, बनाएं कमाल की चीजें 

  • हंसी फैलाओ, टेंशन भगाओ, यही है आज का संदेश.
  • तुम्हारी हंसी मेरे दिन की रौशनी है. आज की रौशनी और भी तेज हो जाए

Happy Joke Day!

Joke Day Message
International joke day 2025: आज मनाया जाता है इंटरनेशनल जोक डे, इस मौके पर भेजें अपनों को ये स्पेशल मैसेज 7
  • हंसी वही जो दिल से निकले,

और मजाक वही जो दोस्तों को हंसा दे! 

  • कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं जिनमें हंसी कभी खत्म नहीं होती

जैसे मेरा और तुम्हारा.

Joke Day Message Hindi
International joke day 2025: आज मनाया जाता है इंटरनेशनल जोक डे, इस मौके पर भेजें अपनों को ये स्पेशल मैसेज 8

फनी जोक्स यहां देखें

  • टीचर: बताओ, शेर और बिल्ली में क्या अंतर है?

बच्चा: शेर डिस्कवरी पर आता है, बिल्ली हमारे घर पर.

  • पत्नी: सुनिए, आपको मेरी कोई बात बुरी लगती है क्या?

पति: हां, जब तुम कुछ कहती ही नहीं हो.

  • राजू: मम्मी मेरा रिजल्ट आ गया!

मम्मी: पास हुआ या फेल?

राजू: मम्मी, रिजल्ट आ गया…जले पर नमक क्यों छिड़क रही हो? 

  • बच्चा: मम्मी, मोबाइल कहां है मेरा?

मम्मी: पढ़ाई की टेबल पर।

बच्चा: ओह, तभी नहीं दिखा… मैं तो एंटरटेनमेंट जोन में ढूंढ रहा था.

  • बच्चा: मम्मी, क्या आप परी थीं?

मम्मी: ओह बेटा! इतना प्यारा सवाल क्यों पूछा?

बच्चा: क्योंकि आपकी बातें सुनकर पापा हमेशा डर जाते हैं.

Jokes In Hindi 1
International joke day 2025: आज मनाया जाता है इंटरनेशनल जोक डे, इस मौके पर भेजें अपनों को ये स्पेशल मैसेज 9

यह भी पढ़ें: Cleaning Tips: दूध जलने से बर्तन हुए काले? दाग हटाने के लिए आजमाएं ये असरदार टिप्स

यह भी पढ़ें: Recipe Ideas Curdled Milk: फेंकने की नहीं सोचें, फटे दूध से बनाएं कुछ डिलीशियस

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में इंटर्न के तौर पर काम कर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel