Itching Treatment At Home: बारिश के मौसम में लोगों को त्वचा से जुड़ी कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन अगर प्राइवेट पार्ट के आसपास खुजली या इचिंग (Itching) हो जाए तो यह और भी बड़ी समस्या हो जाती है. आम तौर पर लोग इसे सामान्य बीमारी समझकर नजरअंदाज कर देते है. लेकिन समय रहते इसका इलाज न किया जाए, तो यह संक्रमण का रूप ले सकती है.
बारिश में प्राइवेट पार्ट के आस पास इचिंग क्यों होती है?
नमी और पसीना जमा होना
मानसून में शरीर के संवेदनशील हिस्सों में पसीना आसानी से सूख नहीं पाता, जिससे वहां नमी बनी रहती है. यही नमी फंगल संक्रमण को न्योता देती है.
फंगल इंफेक्शन
अधिकतर मामलों में खुजली का कारण फंगल संक्रमण होता है, जो गर्मी और नमी की वजह से तेजी से फैलता है.
टाइट कपड़े पहनना
टाइट अंडरवियर या सिंथेटिक फैब्रिक से हवा पास नहीं हो पाती, जिससे चफिंग और खुजली होती है.
हाइजीन में लापरवाही
निजी अंगों की साफ-सफाई में थोड़ी सी भी चूक बैक्टीरिया और फंगस को बढ़ावा देती है.
घरेलू उपाय जो दिला सकते हैं राहत
नारियल तेल में कपूर मिलाकर लगाएं
नारियल तेल में एंटीफंगल गुण होते हैं और कपूर आपको ठंडक प्रदान करता है. यह खुजली और जलन को कम करता है.
एलोवेरा जेल का इस्तेमाल
एलोवेरा त्वचा को ठंडक पहुंचाने के साथ साथ खुजली से राहत देता है. शुद्ध एलोवेरा जेल सीधे प्रभावित क्षेत्र पर लगाएं.
नीम के पानी से धोएं
नीम में प्राकृतिक एंटीसेप्टिक गुण होते हैं. इसके पत्तों को उबालकर ठंडा करें और उसी पानी से प्राइवेट पार्ट को धोएं.
बेकिंग सोडा स्नान
गुनगुने पानी में 1-2 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर बैठकर स्नान (सिट्ज बाथ) करें. इससे खुजली से राहत मिलती है.
कॉटन अंडरवियर पहनें
सूती कपड़े वाले अंडरवियर त्वचा को सूखा रखते हैं और संक्रमण से बचाते हैं.
Also Read: बदलते मौसम में बार-बार बच्चे पड़ते हैं बीमार, तो आज ही अपनाए दादी-नानी के ये नुस्खे
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.