Jawline Exercise: स्मार्टनेस के लिए चेहरे का निखार केवल जरूरी नहीं है बल्कि इसके लिए जॉलाइन का अहम रोल होता है. जॉलाइन यानी कि चेहरे के निचले हिस्से की रूपरेखा जो ठोड़ी और गर्दन के बीच में होती है. शार्प और डिफाइन्ड जॉलाइन सिर्फ लुक को ही नहीं, बल्कि आत्मविश्वास को भी बढ़ाती है. यह चेहरे को यंग, फिट और बैलेंस्ड दिखाने में मदद करती है. अच्छा जॉलाइन पाने के लिए आपको महंगे ट्रीटमेंट की नहीं, बल्कि कुछ आसान फेस एक्सरसाइज की जरूरत है, जो आप आराम से घर पर भी कर सकते हैं. आईए जानते हैं 5 ऐसी सिंपल फेस एक्सरसाइज जो आपकी जॉलाइन को नेचुरली शार्प और स्ट्रॉन्ग बना देंगी.
किसिंग फेस पोज (Kiss and Tone)
यह आसान लेकिन असरदार एक्सरसाइज आपके गाल, जॉलाइन और नेक एरिया की मसल्स को टोन करती है. इस एक्सरसाइज को करने के लिए होंठों को आगे की ओर ऐसे पाउट किया जाता है जैसे किसी को किस करने जा रहे हों. बस इस पोज को 5-10 सेकंड तक होल्ड करें और फिर रिलैक्स करें. इस प्रक्रिया 15 बार दोहराएं. ऐसा करने से डबल चिन कम होती है और चेहरा स्लिम नजर आता है.
O-शेप टोनिंग– (‘O’ Shape Toning)
‘O’ शेप फेस एक्सरसाइज चेहरे की निचली मांसपेशियों पर टारगेट करती है, जिससे जॉलाइन उभरकर आती है. इसके लिए होठों को गोल ‘O’ शेप में रखें और चेहरे पर हल्का तनाव लाएं. इस पोज को 10 सेकंड तक होल्ड करें और फिर सामान्य स्थिति में आ जाएं. यह एक्सरसाइज चेहरे को शार्प और फाइन टोन देती है.
बैलून फेस पफ – (Inflate to Sculpt)
बैलून फेस एक्सरसाइज चेहरे की मसल्स को कम कर उनकी मजबूती और शेप सुधारने में मदद करती है. इसके लिए गहरी सांस लें और मुंह को बैलून की तरह फुलाएं. इसे कम से कम 5 सेकंड होल्ड करें और फिर सांस छोड़ें. इसे 5-10 बार दोहराएं. इसका असर गालों की चर्बी कम करने किया जाता है.
जॉलाइन स्लाइड्स – (Left to Right Tightening)
यह स्लो मोशन मूवमेंट जबड़े की स्ट्रेंथ और फ्लेक्सिबिलिटी बढ़ाता है. इसे करने के लिए मुंह को बंद रखें और जबड़े को धीरे-धीरे पहले बाएं, फिर दाएं स्लाइड करें. इस मूवमेंट को 10–15 बार करें. यह एक्सरसाइज जॉलाइन की लाइनिंग को बेहतर बनाती है और फेस को स्लिम अपीयरेंस देती है.
च्युइंग एक्सरसाइज
इस एक्सरसाइज को करने के लिए आपको खाने की एक्टिंग करनी है. हालांकि आपको यह काम मुंह को बंद करना है और बिना कुछ खाए चबाने की नकल करें. इसे 20–30 बार करें.
Also Read: Name Personality: आपस में खूब लड़ते हैं इन दो नाम अक्षर के लोग, छोटी-छोटी बातों पर हो जाती है बहस