Jaya Kishori Quotes: जया किशोरी के विचार न केवल जीवन को समझने में मदद करते हैं बल्कि रिश्तों में संयम और समझदारी का भी मार्ग दिखाते हैं. हाल ही में उनका एक विचार सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने यह बताया कि हर स्थिति में तर्क करने की जरूरत नहीं होती, कुछ मौकों पर चुप रह जाना ही समझदारी होती है.
Jaya Kishori Quotes: प्रेरणादायक विचार
“जब कोई आपकी बात को समझने को तैयार ही नहीं है और आपके सामने जबरदस्ती का कुतर्क कर रहा है, तो ऐसे लोगों के सामने चुप हो जाना या उनकी बात मान लेना ही समझदारी है.”
– जया किशोरी
आज के समय में जहां हर कोई अपनी बात को सही साबित करने में लगा रहता है, वहीं जया किशोरी का यह विचार हमें जीवन का एक अहम सबक देता है. कई बार हम ऐसे लोगों से टकरा जाते हैं जो हमारी भावनाओं, विचारों और शब्दों को समझना ही नहीं चाहते. ऐसे में उनसे तर्क करना, अपने मन की बात बार-बार दोहराना या अपनी बात को सिद्ध करना केवल समय की बर्बादी होती है.
Jaya Kishori on Arguments: चुप रह जाना ही सबसे समझदारी भरा कदम
जया किशोरी इस विचार के माध्यम से यह कहना चाहती हैं कि जीवन में सभी से बहस करना आवश्यक नहीं होता. कई बार चुप रह जाना ही सबसे समझदारी भरा कदम होता है. यह चुप्पी हार नहीं, बल्कि मानसिक शांति और परिपक्वता का प्रतीक होती है.
Jaya Kishori Quotes for Youth: युवाओं के लिए जया किशोरी के विचार
उनका यह संदेश खासतौर पर युवाओं के लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है, जो अक्सर भावनाओं में बहकर हर बात पर प्रतिक्रिया देने लगते हैं. लेकिन जब सामने वाला व्यक्ति केवल विवाद और कुतर्क के लिए बात कर रहा हो, तब वहां तर्क की कोई जगह नहीं होती. ऐसे में शांत रहना ही सबसे बेहतर उपाय होता है.
जया किशोरी के इस विचार से यह भी समझ आता है कि जीवन में हर समय जीतने की जरूरत नहीं होती, कभी-कभी हार मान लेना भी आगे की जीत का रास्ता बन जाता है.
Also Read: Jaya Kishori Quotes: जया किशोरी से जानें क्या करें जब लोग आपका आत्मबल तोड़ना चाहे
Also Read: Jaya Kishori Quotes: दूसरों की सफलता हमेशा हरी-भरी लगती है- जया किशोरी
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.