24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kalonji Health Benefits: मौत को छोड़ हर बीमारी में असरदार, ये मसाला है घर का असली खजाना

Kalonji Health Benefits: यह सिर्फ एक मसाला नहीं, बल्कि एक गुप्त औषधि है. कई प्राचीन चिकित्सा पद्धतियों में इसे “मौत के सिवा हर बीमारी का इलाज” कहा गया है. तो आइए जानते हैं इस खास बीज से जुड़ी वो बातें, और यह आपके लिए कैसे फायदेमंद है.

Kalonji Health Benefits: क्या आप जानते हैं कि आपकी रसोई में एक ऐसा मसाला रखा है, जिसे सदियों से चमत्कारी माना गया है? यह छोटा-सा बीज दिखने में जितना सादा है, असर में उतना ही जबरदस्त है. न जाने कितनी परंपराओं, औषधियों और घरेलू नुस्खों में इसका जिक्र मिलता है. इसे लोग कलौंजी या मंगरैल के नाम से जानते हैं, लेकिन असल में यह सिर्फ एक मसाला नहीं, बल्कि एक गुप्त औषधि है. कई प्राचीन चिकित्सा पद्धतियों में इसे “मौत के सिवा हर बीमारी का इलाज” कहा गया है. तो आइए जानते हैं इस खास बीज से जुड़ी वो बातें, और यह आपके लिए कैसे फायदेमंद है.

इम्युनिटी को बनाए मजबूत

कलौंजी में एंटीऑक्सिडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूती देते हैं. रोजाना इसका सेवन करने से शरीर बीमारियों से लड़ने में अधिक सक्षम हो जाता है.

दिल को रखे स्वस्थ

कलौंजी ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने और खराब कोलेस्ट्रॉल को घटाने में मदद करती है. यह दिल के रोगों से बचाव में कारगर मानी जाती है.

ये भी पढ़ें: Detox Drinks For Weight Loss: शरीर की चर्बी तेजी से घटाएं, रोज पिएं ये चमत्कारी डिटॉक्स ड्रिंक्स

ये भी पढ़ें: Health Tips: सुबह खाली पेट क्या खाना चाहिए, सेहतमंद दिन की शुरुआत करें इस चीज से

वजन घटाने में सहायक

कलौंजी मेटाबॉलिज्म को तेज करती है जिससे फैट तेजी से बर्न होता है. गर्म पानी के साथ रोज सुबह इसका सेवन वजन घटाने में मददगार हो सकता है.

डायबिटीज को कंट्रोल करे

कलौंजी ब्लड शुगर लेवल को स्थिर बनाए रखने में सहायक होती है. यह टाइप-2 डायबिटीज के मरीजों के लिए खासतौर पर लाभदायक मानी जाती है.

पाचन तंत्र को करे दुरुस्त

नियमित कलोंजी का सेवन अपच, गैस और पेट दर्द जैसी समस्याओं को दूर करता है. कलौंजी आंतों को मजबूत करती है और पेट की सफाई में मदद करती है.

ये भी पढ़ें: Health Tips: किचन में छुपे इम्युनिटी बूस्टर, बिना दवा के रहिए बीमारियों से दूर – Prabhat Khabar

सर्दी-खांसी और श्वसन संबंधी समस्याओं में फायदेमंद

इसमें एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जो गले की खराश, कफ और खांसी जैसी समस्याओं में राहत देते हैं. इसे शहद के साथ लेना ज्यादा असरदार होता है.

बालों और त्वचा के लिए फायदेमंद

कलौंजी का तेल बालों में लगाने से बाल मजबूत होते हैं और डैंड्रफ भी कम होता है. साथ ही त्वचा पर इसका लेप लगाने से मुहांसे और पिग्मेंटेशन की समस्या में राहत मिलती है.

ये भी पढ़ें: Summer Health Tips: गर्मी में पेट को ठंडक देगा दही, इस चीज के साथ मिलाकर खाएं

ये भी पढ़ें: Ash Gourd Juice Benefits: रोज सुबह पिएं पेठे के जूस, होगी कई समस्याएं दूर, मिलेंगे गजब के फायदे

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Shubhra Laxmi
Shubhra Laxmi
A lifestyle writer currently interning with Prabhat Khabar. Love writing stories that reflect real life from wellness and self-care to fashion everyday experiences.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel