24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Latest Earrings Design: फेस्टिव हो या कैज़ुअल लुक, ट्राई करें ये लेटेस्ट इयररिंग डिजाइन

Latest Earrings Design: इयररिंग्स से आप अपने लुक को और भी शानदार बना सकती हैं. इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं कुछ लेटेस्ट इयररिंग डिजाइन आइडियाज जिनको आप अलग-अलग मौके पर पहन सकती हैं.

Latest Earrings Design: किसी भी महिला की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए गहने एक अहम रोल निभाते हैं. गहने का इस्तेमाल करने पर किसी भी महिला की खूबसूरती निखर कर सामने आती है. ये आपके लुक को और भी शानदार बना देती है. इयररिंग्स ट्रेडिशनल डिजाइन की हो या फिर इनमें मॉडर्न टच हो. इनको पहनकर आपकी खूबसूरती बढ़ जाती है. आजकल कई ट्रेंडी डिजाइन मिलते हैं जो आप पहन सकती हैं. तो आइए जानते ऐसे ही कुछ ट्रेंडी इयररिंग्स डिजाइन.

हूप्स है ट्रेंड में

Hoop Design
Ai image

अगर आप फैशनेबल दिखना चाहती हैं तो आप हूप्स इयररिंग्स को ट्राई करें. ये आपको मिनिमल लुक देने के साथ-साथ मॉडर्न लुक भी देता है. आप इन्हें वेस्टर्न आउट्फिट के साथ पहन सकते हैं. 

ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स

Oxidised Earrings
Oxidised earrings ( ai image)

आजकल ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स को भी लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. सिल्वर रंग की ये इयररिंग्स को आप अलग अलग आउट्फिट के साथ ट्राई कर सकते हैं. ये साड़ी, कुर्ती या वेस्टर्न कपड़ों के साथ अच्छी जाती हैं.

Sawan Kurti Design: सावन का रंग और रक्षा बंधन की रौनक, खास मौके पर ट्राई करें ये कुर्ती डिजाइन

स्टड इयररिंग्स

Stud Design
Ai image

अगर आप सिंपल मगर स्टाइलिश लुक पाना चाहती हैं तो आप स्टड इयररिंग्स को ट्राई करें. ये ऑफिस और डेली वियर के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन हैं. स्टड ईयररिंग्स कंफर्ट और एलिगेंस के लिए सही चॉइस है. 

झुमका डिजाइन

Jhumka Design Earrings
Ai image

फैशन में कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो कभी पुरानी नहीं होती है. इयररिंग्स की बात हो तो झुमके का जिक्र आता ही है. झुमकों का फैशन कभी पुराना नहीं होता. शादी हो या कोई फंक्शन आप झुमके से एक सुंदर लुक पा सकती हैं. ये ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ काफी अच्छे लगते हैं. 

डैंगलर इयररिंग्स

Dangler Design 1
Ai image

आप डैंगलर इयररिंग्स को भी ट्राई कर सकती हैं. ये बहुत ही अट्रैक्टिव होती हैं जो आपको किसी भी आउट्फिट के साथ ग्रेसफुल लुक दे सकती है. इसमें आपको कई तरह की इयररिंग्स देखने को मिलती है.

यह भी पढ़ें- Sawan Eye Makeup: सावन में लुक को बनाएं परफेक्ट, ट्राई करें ये आई मेकअप आइडियाज

यह भी पढ़ें- Mehndi Design: सावन के महीने में हाथों की खूबसूरती बढ़ाएं इन शानदार मेहंदी डिजाइन से

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में इंटर्न के तौर पर काम कर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel