Mehndi Design for Sawan, Hariyali Teej: सावन का सुहाना महीना आ गया है. इस महीने में हर महिला और लड़कियों की हथेलियां खूबसूरत मेहंदी डिजाइनों से सजती हैं. सावन में मेहंदी लगाना वर्षों से चला आ रहा है. जैसे बारिश के बिना सावन अधूरा लगता है, वैसे ही बिना मेहंदी के ये त्योहार भी फीका लगता है. ऐसे में आज हम इस लेख में आपके लिए लाए हैं मॉडर्न और सिम्पल मेहंदी डिजाइन जिसे आप इस सावन में लगाकर अपने हाथों की खूबसूरती बढ़ा सकती हैं. फिर चाहे आप तीज का त्योहार मना रही हों या रक्षाबंधन की तैयारी, ये डिजाइन्स हर मौके के लिए बेस्ट है. तो इस सावन, चलिए अपने हाथों को दें मोहब्बत, मॉडर्न और खूबसूरती डिजाइन का संगम.
महादेव मेहंदी डिजाइन (Mahadev Mehndi Design)

भगवान शिव के नाम की मेहंदी डिजाइन भक्ति और कला का अनोखा संगम है.

इन डिजाइनों में त्रिशूल, डमरू, रुद्राक्ष और भोलेनाथ की झलक होती है, जो हाथों को आकर्षक और शक्ति से भर देते हैं. आप शिवरात्रि, सोमवार व्रत या सावन में ये डिजाइन लगा सकती हैं.

सिम्पल मेहंदी डिजाइन (Simple Mehndi Design)

मेहंदी भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जिसे खास मौकों पर लगाया जाता है. शादी-ब्याह, तीज, करवा चौथ, ईद और अन्य त्योहारों पर महिलाएं और लड़कियां अपने हाथों में मेहंदी रचाती हैं.

सुंदर मेहंदी डिजाइन (Beautiful Mehndi Design)
आजकल सिंपल मेहंदी डिज़ाइन बहुत ट्रेंड हो गए हैं, क्योंकि इन्हें लगाना आसान होता है और यह कम समय में रेडी भी हो जाते हैं.

यूनीक मेहंदी डिजाइन (Unique Mehndi Design)

सुंदर मेहंदी डिजाइन लगाने के लिए आप इन में से कोई बनाए गए फूल, पत्तियां, मोर, दिल, मंडल और ज्यामितीय आकृतियां डिजाइन लगा सकती हैं.
ये भी पढ़े: Mehndi Design: हर त्योहार और फंक्शन के लिए बेस्ट है ये टॉप 10 मेहंदी डिजाइन
ये भी पढ़े: Mehndi Design: सावन हो या हरियाली तीज… हाथों में रचाएं ये स्टाइलिश मेहंदी डिजाइन
सावन स्पेशल मेहंदी डिजाइन (Sawan Special Mehndi Design)

सावन का महीना हरियाली और त्योहारों का होता है. इस समय ये सुंदर और आकर्षक मेहंदी डिजाइन लगा सकती हैं. आप इसे तीज और रक्षाबंधन जैसे त्योहार पर अपने हाथों में लगाकर सावन में छा सकती हैं.
