Latest Mehndi Designs: हर लड़की का ख्वाब होता है कि उसकी मेहंदी में सिर्फ रंग ही नहीं प्यार भी रचे. जब हाथों पर सजे पिया के नाम की मेहंदी तो वो लम्हा कुछ ऐसा हो कि हर नजर उन मेहंदी के डिजाइन पर ठहर जाए.आज हम भी लाएं हैं ऐसे ही कुछ लेटेस्ट डिजाइन जो आपके पल को बना देंगे खास.

आज हम लाएं हैं कुछ ऐसे डिजाइन जो सिर्फ खूबसूरत नहीं बल्कि जज्बातों से भी भरे हैं. चाहे बात हो रोमांटिक जोड़ीदार की झलक दिखाने की या अपने खास दिन को और भी यादगार बनाने की.मेहंदी हर पल काे बना देता है बेहद खास.

सिंपल और एलिगेंट फ्लोरल: हाथों पर नाजुक फूलों और पत्तियों की बेलें बहुत सुंदर लगती हैं. यह डिजाइन क्लासी और प्यारा दिखता है. आप इसे हाथों के पीछे या आगे कहीं भी बनवा सकती हैं.

अरेबिक डिजाइन: ये डिजाइन बोल्ड लाइनों और खाली जगह के साथ बहुत आकर्षक लगते हैं. आप अरेबिक मेहंदी में फ्लोरल और ज्यामितीय पैटर्न का मिश्रण करवा सकती हैं जो देखने में बहुत मॉडर्न और ट्रेंडी लगेगा.


ज्वेलरी स्टाइल मेहंदी डिजाइन : हाथों पर ऐसे डिजाइन बनाए जाते हैं जो कंगन, रिंग या पायल जैसे गहनों की तरह दिखते हैं. यह डिजाइन सिंपल भी लगती है और बेहद रॉयल भी.

फुल हैंड फ्लोरल बेल डिजाइन : फूलों और बेलों से बनी यह मेहंदी डिजाइन बहुत ही कोमल, स्त्रीत्व से भरपूर और पारंपरिक होती है.ये डिजाइन दुल्हनों में बेहद पसंद की जाती है.

मिनिमलिस्ट फिंगर मेहंदी : सिर्फ उंगलियों पर की गई डिजाइन जो मॉडर्न ब्राइड्स या पार्टी गेस्ट्स के बीच बहुत ट्रेंड में है.

Also Read :Latest Bridal Mehndi Design: हाथों में रचाएं साजन के नाम की मेहंदी,प्यार का दें खूबसूरत पैगाम
Also Read : Valentine Day Mehndi Design: प्यार के मौसम में मेहंदी का यह खूबसूरत लुक आपके प्यार को और भी बना देगा खास