Lehenga for Hariyali Teej: हरियाली तीज का त्योहार महिलाओं के लिए खास होता है. इस दिन हर कोई अपने पहनावे को लेकर बहुत सजग होता है. अगर आप भी इस हरियाली तीज पर स्टाइलिश और ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं तो सही लहंगा चुनना बेहद जरूरी है. एक खूबसूरत लहंगा आपके पूरे लुक को परफेक्ट बना सकता है और हर नजरें सिर्फ आपके ऊपर टिक जाएंगी.
Lehenga for Hariyali Teej: ग्रीन कलर का लहंगा

हरियाली तीज में हरा रंग बहुत खास माना जाता है. आप ग्रीन कलर का लहंगा पहनकर त्योहार की रौनक बढ़ा सकती हैं. ग्रीन लहंगा में गोल्डन या सिल्वर वर्क हो तो उसका लुक और भी शानदार दिखता है.
Lehenga for Hariyali Teej: फ्लोरल प्रिंट लहंगा

फ्लोरल प्रिंट वाले लहंगे इस साल बहुत ट्रेंड में हैं. यह लहंगा आपको एक फ्रेश और यंग लुक देता है. हल्के रंगों में फूलों की डिज़ाइन वाले लहंगे हरियाली तीज के लिए एक परफेक्ट चॉइस हैं.
Lehenga for Hariyali Teej: मिरर वर्क वाला लहंगा

अगर आप ट्रेडिशनल और रॉयल लुक चाहती हैं तो जरदार वर्क वाला लहंगा चुनें. ऐसे लहंगे त्योहार के जश्न में आपकी खूबसूरती को चार गुना बढ़ा देते हैं.
Lehenga for Hariyali Teej: बनारसी लहंगा

बनारसी लहंगा अपनी जरी कढ़ाई और शानदार चमक के लिए बहुत प्रसिद्ध है. यह पारंपरिक लुक देता है जो हरियाली तीज के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. गोल्डन, रेड या ग्रीन रंगों में बनारसी लहंगा आपका लुक और भी खूबसूरत बना सकता है.
Lehenga for Hariyali Teej: कढ़ाई वाला लहंगा

कढ़ाई का काम हर लहंगे को खूबसूरती और परंपरागत टच देता है. हरियाली तीज पर कढ़ाई वाले लहंगे पहनकर आप ट्रेडिशनल लुक में स्टाइलिश नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें: Hariyali Teej Green Saree Designs: हरियाली तीज पर छा जाने वाले ग्रीन साड़ी डिजाइन्स, ट्रेडिशनल में दिखें स्टाइलिश
ये भी पढ़ें: Leg Mehndi Designs for Teej: इस तीज पैरों को सजाएं इन ट्रेंडिंग डिजाइन्स से, हर कोई देखता रह जाएगा
ये भी पढ़ें: Hariyali Teej Makeup Tips: हरियाली तीज पर चमकें खास, अपनाएं ये आसान ग्लोई मेकअप टिप्स जो बनाए आपके दिन को परफेक्ट
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.