24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Maha Kumbh 2025: इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए खोला परिसर, खाने की भी गई व्यवस्था

Maha Kumbh 2025: श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कला संकाय (आर्ट फैकेल्टी) में स्थित सीनेट हॉल के सामने बरगद वाले लॉन में की गई है.

Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने बड़ी पहल की है. श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए प्रशासन ने विश्वविद्यालय के परिसर को खोल दिए हैं. कोई भी श्रद्धालु विश्वविद्यालय परिसर में आकर ठहर सकता है. श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था विश्वविद्यालय के कला संकाय (आर्ट फैकेल्टी) में स्थित सीनेट हॉल के सामने बरगद वाले लॉन में की गई है.

यह भी पढ़ें- योगी सरकार की सक्रियता ने महाकुंभ में टाला बड़ा हादसा, प्रत्यक्षदर्शी बोले- आंखों के सामने तांडव कर रही थी मौत

खाने पीने की सुविधा की गई

इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपील की है कि जिन श्रद्धालुओं के रिश्तेदार विश्वविद्यालय के पास रहते हैं, वे उनसे संपर्क कर रात्रि विश्राम की सुविधा ले सकते हैं. वहीं, इलाहाबाद विश्वविद्यालय से जुड़े छात्रावास के विद्यार्थियों की तरफ से खाने पीने की सुविधा मुहैया कराई जा रही है. इसके अलावा, प्रशासन ने यह भी अपील की है कि स्टेशन पर अनावश्यक भीड़ न जुटाएं. साथ ही जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें. छात्रों ने अपील की है कि जब स्टेशन खाली हो जाएंगे, तो दोबारा भेज दिया जाएगा.

सुविधा के लिए लगाया गया टेंट

दरअसल, मंगलवार देर रात करीब डेढ़ बजे मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के समय एक घाट पर भगदड़ मच गई. जिसमें तकरीबन 30 लोगों की जान चली गई, जबकि दर्जनों की संख्या में लोग घायल बताए जा रहे हैं. महाकुंभ नगर मेला क्षेत्र डीआईजी, वैभव कृष्णण ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, मरे हुए लोगों में 25 लोगों की पहचान हो गई है. जबकि कई घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. फिलहाल, स्थिति अब नियंत्रण में है. ऐसे में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए इलाहाबाद विश्वविद्यालय का परिसर खोलना बड़ा कदम माना जा रहा है. विश्वविद्यालय परिसर में श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए बकायदा टेंट में ठहरने की व्यवस्था की गई है.

Whatsapp Image 2025 01 29 At 11.48.57 Pm1
Maha kumbh 2025: इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए खोला परिसर, खाने की भी गई व्यवस्था 3

यह भी पढ़ें- महाकुंभ हादसे पर सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश, मृतक के परिजनों को 25-25 लाख मुआवजे का ऐलान

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel