24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Maha Kumbh 2025: घर बैठे पाएं अमृत स्नान का पुण्य, गंगा मैया देंगी आशीर्वाद

Maha Kumbh 2025: अगर आप भी महाकुंभ नहीं जा पा रहे हैं, तो हैरानी कोई बात नहीं है. कुछ नियमों का पालन कर घर बैठे आप महाकुंभ के अमृत स्नान (शाही स्नान) का पुण्य कमा सकते हैं.

Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का शुभारंभ हो चुका है. करोड़ों श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. हालांकि, बहुत से लोग ऐसे भी हैं, जो कि किसी वजह से महाकुंभ मेला में नहीं जा पा रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी उन्हीं लोगों में से एक हैं, तो हैरानी कोई बात नहीं है. कुछ नियमों का पालन कर घर बैठे आप महाकुंभ के अमृत स्नान (शाही स्नान) का पुण्य कमा सकते हैं.

यह भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: क्या है कल्पवास और इसके नियम? जिसे साध्वी बनकर 17 दिनों तक करेंगी स्टीव जॉब्स की पत्नी लारेन पॉवेल

यह भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में होटल की नो टेंशन, श्रद्धालुओं के लिए IRCTC ने बनायी टेंट सिटी, जानें किराया

घर बैठे अमृत स्नान का पुण्य कमाने के लिए ये है नियम

  • घर बैठे महाकुंभ का लाभ पाने के लिए आपको सूर्योदय से पहले उठना होगा, क्योंकि सूर्योदय के पहले ही अमृत स्नान किया जाता है. इसके लिए आप अपने आसपास किसी पवित्र नदी में स्नान करें. अगर कोई नदी नहीं है तो घर के पानी में थोड़ा गंगा जल डालकर पूरी श्रद्धा भाव से नहाएं.
  • घर बैठे अमृत स्नान का पुण्य कमाने के लिए नहाते समय “गंगे च यमुने चैव गोदावरि सरस्वति. नर्मदे सिंधु कावेरी जलेस्मिन सन्निधिं कुरू.” मंत्र का जाप करें. अगर आप इस मंत्र का जाप नहीं कर सकते हैं, तो हर हर गंगे का जाप करें.
  • घर में अमृत स्नान का पुण्य प्राप्त करने के लिए नहाते समय साबुन, डिटर्जेंट या किसी प्रकार के साबुन और शैम्पू का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इसके अलावा, कुंभ में 5 डुबकी लगाने की परंपरा है. ऐसे में घर पर मन ही मन गंगा मैया का स्मरण करते हुए स्नान करें.
  • स्नान करने के बाद भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ तुलसी माता को भी जल अर्पित करें.
  • महाकुंभ में दान का बड़ा महत्व होता है. ऐसे में आप भी घर पर स्नान के बाद जरूरतमंद, असहाय और गरीबों को धन, कपड़े, अन्न आदि का दान करें.
  • घर बैठे महाकुंभ का लाभ कमाने के लिए सात्विक भोजन करें. इस दौरान प्याज, लहसुन और तामसिक भोजन का एक दम त्याग कर दें. इसके अलावा, अमृत स्नान में शारीरिक शुद्धता के साथ मन की शुद्धता भी बहुत जरूरी होता है. ऐसे में आपको अपने मन को भी शुद्ध रखना बहुत जरूरी होता है.

यह भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: महाकुंभ में स्नान करने से पहले जान लें नियम, जीवन में आएंगे शुभ परिणाम

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.

Shashank Baranwal
Shashank Baranwal
जीवन का ज्ञान इलाहाबाद विश्वविद्यालय से, पेशे का ज्ञान MCU, भोपाल से. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के नेशनल डेस्क पर कार्य कर रहा हूँ. राजनीति पढ़ने, देखने और समझने का सिलसिला जारी है. खेल और लाइफस्टाइल की खबरें लिखने में भी दिलचस्पी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel