23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mahashivratri Forbidden Items List : महाशिवरात्रि पर इन चीजों को भूलकर भी न चढ़ाएं,वरना बढ़ सकती हैं आपकी मुश्किलें

Mahashivratri Forbidden Items List : आज हम आपको उन चीजों के बारे में बताएंगे जिन्हें आपको महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर भूलकर भी नहीं चढ़ाना चाहिए.

Mahashivratri Forbidden Items List : महाशिवरात्रि का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है.भक्त इस दिन शिव की पसंदीदा चीजों से भोग लगते हैं और मनोकामना भी मांगते हैं.लेकिन क्या आप जानते हैं की कुछ ऐसी भी चीजें है जो भगवान शिव को चढ़ाना वर्जित है अर्थात इन चीजों से पूजा करने पर भगवान शिव नाराज भी हो सकते हैं. इसलिए शिव की पूजा करते समय इन चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इसलिए आज हम आपको उन चीजों के बारे में बताएंगे जिन्हें आपको महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर भूलकर भी नहीं चढ़ाना चाहिए.

  • तुलसी : एक पौराणिक कथा के अनुसार तुलसी को श्रापित कहा गया है और भगवान शिव के द्वारा ही तुलसी के पति का वध किया गया था.जिसकी वजह से भगवान शिव को तुलसी चढ़ाना वर्जित है और आपको भगवान शिव को तुलसी कभी नहीं चढ़ाना चाहिए.
  • सिंदूर : भगवान शिव को सिंदूर लगाना वर्जित है. इसके बजाय आप शिव की पूजा में चंदन या भस्म  का उपयोग कर सकते हैं.
  • टूटा हुआ चावल : पूजा में चावल के दाने जिसे अक्षत कहा जाता है इसको बहुत शुभ माना जाता है. लेकिन टूटे हुए चावल के दानों को कभी भी अक्षत के रूप में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
  • गुड़हल : भगवान शिव को वैरागी कहा जाता है और गुड़हल के फूल को भाग्य का प्रतीक माना जाता है. इसके लाल रंग के कारण भगवान शिव को यह फूल नहीं चढ़ाया जाता है. इसके बजाये धतूरे का फूल भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है. आप महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर शिवलिंग पर धतूरे का फूल जरूर चढ़ाएं.
  • हल्दी : स्त्री का प्रतीक होने के कारण हल्दी को भगवान शिव पर नहीं चढ़ाया जाता है. इसलिए महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर आप शिव को हल्दी न चढ़ाएं.
  • नारियल : नारियल को लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है और लक्ष्मी मां का सम्बन्ध भगवान विष्णु से है. इसकी वजह से भगवान शिव के पूजा में नारियल या उसके पानी का इस्तेमाल नहीं किया जाता है.

इनपुट : शुभ्रा लक्ष्मी

Also Read : Mahashivratri Ke Upay: महाशिवरात्रि के दिन करें ये उपाय, खुल जाएगा बंद किस्मत का ताला

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel