Mahashivratri Saree Designs: कल महाशिवरात्रि का पावन पर्व है, इस पर्व में औरतें खूब बढ़ चढ़कर श्रृंगार करती हैं. ऐसे में अगर आप ने अब तक अपने लिए साड़ी डिसाइड नहीं की है तो ये हैं आपके लिए कुछ लास्ट मिनट साड़ी आइडियाज जिनमें आप सबसे हटके और काफी एलीगेंट लगेंगी.
बनारसी साड़ी

बनारसी साड़ी हमारे देश की शान है, चाहे शादी हो या कोई त्योहार यह भारतीय नारियों की पहली पसंद है. ऐसे में आप किसी भी ब्राइट कलर की बनारसी साड़ी पहन सकती हैं और इसे अपने मनपसंद गहनों के साथ स्टाइल कर सकती हैं, इससे आपको काफ़ी क्लासी लुक मिलेगा.
सिल्क साड़ी

सिल्क की साड़ियां किसी भी प्रसंग में आपके लुक पर चार चांद लगा देती हैं, ऐसे में आप इस महाशिवरात्रि भागलपुरी, या तस्सर सिल्क की साड़ी पहन सकती हैं. इसके साथ मिनिमल मेकअप आपके लुक को खूब कॉम्प्लिमेंट करेगा.
कॉटन साड़ी

कॉटन साड़ियां यूं तो दिखने में काफी सिंपल होती हैं लेकिन अगर आप इसके साथ सही एक्सेसरिज पहनें तो आप एक अच्छा लुक क्रिएट कर सकती हैं. साथ ही इसका एक और फायदा है कि आप व्रत के दौरान कॉटन की साड़ी में काफी कम्फर्टेबल महसूस करेंगी.
फ्लोरल साड़ी

फ्लोरल साड़ियां इन दिनों काफ़ी फैशन में हैं, ऐसे में आप महाशिवरात्रि के लिए अपने पसंदीदा कलर की फ्लोरल साड़ी पहन सकती हैं.
बांधनी साड़ी

बांधनी प्रिंट की साड़ियां पूजा पाठ में काफी पसंद की जाती है, ऐसे में आप लाल या पीले रंग की खूबसूरत बांधनी साड़ी पहन सकती हैं .