24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Making Tomato Sauce at Home : बाजार जैसा टोमेटो सॉस अब घर पर बनाएं आसानी से

Making Tomato Sauce at Home : हम आपके लिए लाएं हैं एक ऐसा रेसिपी जिससे आप घर पर ही आसानी से हेल्थी टोमेटो सॉस तैयार कर स्टोर कर सकते हैं.

Making Tomato Sauce at Home : टोमेटो सॉस एक ऐसा कॉन्डिमेंट है जो लगभग हर घर में इस्तेमाल किया जाता है. सैंडविच हो, बर्गर हो, पिज्जा हो या फिर नाश्ते के लिए पराठे या टोस्ट. टोमेटो सॉस के बिना हमारा खाना अधूरा लगता है. लेकिन बाजार में मिलने वाले टोमेटो केचप में अक्सर कई केमिकल्स होते हैं जो हमारे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं. इसलिए हम आपके लिए लाएं हैं एक ऐसा रेसिपी जिससे आप घर पर ही आसानी से हेल्थी टोमेटो सॉस तैयार कर स्टोर कर सकते हैं.

सामग्री

  • टमाटर – 1 kg.
  • चीनी – 100 ग्राम.
  • काला नमक – 1 चम्मच.
  • सिरका – 1 चम्मच.
  • सौंठ पाउडर – 1 चम्मच.

विधि

  • टमाटर के टुकड़ों को धीमी आंच पर पानी में उबाल लें.
  • जब टमाटर नरम हो जाएं तो टमाटर पानी से छानकर मैश कर लें.
  • फिर इसे मिक्सी में पीस लें.
  • अब पीसी हुई टमाटर को कड़ाही में डालकर धीमी आंच पर पकाएं और चीनी, सोंठ, काला नमक डालकर मिला दें.
  • जब यह सॉस गाढ़ा हो जाए तो आंच बंद कर लें.
  • ठंडा होने पर इसमें सिरका मिला लें.
  • मार्केट जैसा टोमैटो सॉस तैयार है.

Also Read : Dhokla recipe : नाश्ते के लिये परफेक्ट है स्वादिष्ट और स्पंजी ढोकला, यहां जानें बनाने की आसान रेसिपी

घर के बने टोमेटो सॉस में हैं कई फायदे

  • घर का तैयार टोमेटो सॉस हेल्थी होता है क्योंकि इसमें कोई केमिकल्स या प्रिजर्वेटिव्स नहीं होते हैं.
  • यह बहुत ही स्वादिष्ट होता है और आपके व्यंजनों को भी टेस्टी बनाता है.
  • यह बहुत ही आसानी से बनाया जा सकता है और आपको बाजार में मिलने वाले टोमेटो केचप की तरह महंगा भी नहीं होता.

Also Read : Gajar Halwa Recipe : बस कुछ ही मिनटाें में तैयार करें गर्मागर्म गाजर का हलवा, हर किसी का लेगा दिल जीत

इनपुट :शुभ्रा लक्ष्मी

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel