Marigold Plant Gardening Tips: गेंदा फूल (Marigold) एक ऐसा फूल है जो बहुत कॉमन है और जिन लोगों को गार्डनिंग का शौक होता है उनके पास ये फूल जरूर मिलते हैं. ये फूल सिर्फ आपके गार्डन की खूबसूरती नहीं बढ़ाते बल्कि फंक्शन में सजावट के काम में भी आते हैं. गार्डन में लगी इन फूलों की खूबसूरती देखते बनती है. ये पीले और नारंगी रंग के फूल आपके बगीचे की शोभा बढ़ाते हैं. आप इसे बालकनी या गार्डन में आसानी से लगा सकते हैं. इस आर्टिकल से जानते हैं गेंदा के पौधे को लगाने के बारे में और कुछ जरूरी बातें.
मिट्टी और गमले को करें तैयार
गेंदा का पौधा लगा रहे हैं तो आप सही मिट्टी का इस्तेमाल करें जिससे पौधे की ग्रोथ सही से हो पाए. इसके लिए भुरभुरी मिट्टी का यूज करें. मिट्टी में आप गोबर और रेत को मिलाएं. आप इसे गमले में लगा रहे हैं तो इस बात का ख्याल रखें कि पानी निकलने में कोई परेशानी नहीं हो. अगर पानी गमले में जमा होगा तो पौधे की जड़ सड़ जाएगी.
यह भी पढ़ें: Hibiscus Plant Gardening Tips: फूलों से भर जाएगा गार्डन, इस तरीके से लगाएं गुड़हल का पौधा
इस तरीके से लगाएं
गेंदा का पौधा आप बाजार या नर्सरी से पौधा खरीदकर लगा सकते हैं. गमले में मिट्टी को डालें. अब मिट्टी में थोड़ी गहराई में आप गेंदा के पौधे को डालें. आप इस पौधे को बीज से भी उगा सकते हैं. इसके लिए आप गेंदा के फूलों को सुखा लें. अब आप मिट्टी में सूखे हुए फूल की पंखुड़ियों को मिट्टी में डालें और इसमें पानी का छिड़काव करें.
पानी और धूप का रखें ख्याल
बीज से पौधे आने में समय लगता है. इसे आप हल्की धूप वाली जगह में रखें और हल्का पानी डालें. इसमें ज्यादा पानी डालने से बचें. गेंदा के पौधे को आप धूप में रखें. पौधे की ग्रोथ अच्छे से हो इसके लिए आप इसमें खाद डालें और पानी डालने पर भी ध्यान दें.
यह भी पढ़ें: Rose Plant Gardening Tips: बालकनी की खूबसूरती को बढ़ाएं, जानिए गुलाब उगाने के बेहतरीन टिप्स