23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mehndi Design: ईद का मौका हो या शादी का फंक्शन, हाथों में रचाएं मेहंदी डिजाइन, खूबसूरती में लगेंगे चार चांद

Mehndi Design: त्योहार के टाइम पर तो मेहंदी लड़कियां शौक से लगवाती हैं. आजकल त्योहार और शादियों का टाइम चल रहा है और इस टाइम पर मेहंदी लगवाना तो बनता है. अगर आप भी बेहतरीन मेहंदी डिजाइन की तलाश में हैं तो आप इस आर्टिकल की मदद ले सकते हैं.

Mehndi Design: मेहंदी किसी भी महिला के श्रृंगार का एक मुख्य हिस्सा है और इसे लगाने के बाद हाथों की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं. त्योहार के टाइम पर तो मेहंदी लड़कियां शौक से लगवाती हैं. इस आर्टिकल में हम आपके के लिए कुछ ऐसे मेहंदी डिजाइन लेकर आए हैं जिन्हें लगाने के बाद आपकी हाथों की खूबसूरती बढ़ जाएगी और पर्व में आप सबसे अलग भी नजर आएंगी. तो आइए देखते हैं कुछ मेहंदी डिजाइन.

ईद के मौके के लिए

Mehndi Design For Eid
Mehndi design

ईद के मौके पर मेहंदी खास तौर पर लगाई जाती है. इस समय में आप अरबिक डिजाइन को ट्राई कर सकते हैं. इसमें बेलें और पत्तियों के डिजाइन को बनाया जाता है. 

सिंपल मेहंदी डिजाइन 

Simple Mehndi
Image: canva

अगर आपके पास ज्यादा टाइम नहीं है तो आप सिंपल मेहंदी डिजाइन को ट्राई कर सकते हैं. इसमें हथेली के बीच में फूल या एक लता से डिजाइन को क्रिएट किया जाता है.

Mehndi Design: वेडिंग फंक्शन में मेहंदी से सजाएं हाथ, सुंदर और लटेस्ट डिजाइन के साथ 

डीटेल मेहंदी डिजाइन

Detail Mehndi
Image: mahima singh

इस तरह के मेहंदी डिजाइन में कई तरह के डिजाइन का इस्तेमाल होता है और काम काफी बारीक होता है. इस डिजाइन को अगर आप शादी के फंक्शन में शामिल हो रहे हैं तो आप इस डिजाइन को बना सकते हैं. 

Detailed Mehndi Design
Mehndi design ( ai image)

मंडला मेहंदी डिजाइन

Mehndi Mandala Design
Mehndi design ( ai image)

मंडला मेहंदी डिजाइन एक यूनिक और ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन है. ये सभी त्योहार और समारोह के लिए परफेक्ट है और इसको लगाने के बाद आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे. 

यह भी पढ़ें- Saree for Wedding Function: शादी फंक्शन में गेटअप को लेकर हैं परेशान, यहां पर देखें लेटेस्ट ट्रेंड

इंडो अरबिक मेहंदी डिजाइन

Indo Arabic Mehndi
Mehndi design ( ai image)

आज कल फ्यूजन मेहंदी डिजाइन भी काफी ट्रेंड में है. आप अगर कुछ हटकर ट्राई करना चाहते हैं तो आप इंडो अरेबिक मेहंदी लगा सकते हैं. इस मेहंदी डिजाइन में अर्बिक पैटर्न और भारतीय पैटर्न का सुंदर मेल देखने को मिलता है. युवाओं के बीच ये डिजाइन काफी लोकप्रिय है.

यह भी पढ़ें- Saree for Wedding Function: शादी फंक्शन में गेटअप को लेकर हैं परेशान, यहां पर देखें लेटेस्ट ट्रेंड

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में इंटर्न के तौर पर काम कर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel