Mehndi Design: सावन का महीना हर महिला के लिए बेहद खास होता है. इस मौसम में हर ओर हरियाली छा जाती है और दिल भी कुछ खास अंदाज में सजने संवरने को मचल उठता है. इस महीने में महिलाएं हरे रंग की साड़ी और चूड़ियां पहनकर अपना शृंगार करती है. तीज और त्योहार के मौके पर महिलाएं हाथों में सुंदर मेहंदी रचाती हैं और इससे उनकी खूबसूरती और भी बढ़ जाती है. सावन के महीने में सोमवार को लोग व्रत रखते हैं और इस महीने आने वाले त्योहार में भी मेहदी लगाई जाती है. सावन सोमवार का व्रत हो या फिर तीज त्योहार हाथों में आप इन डिजाइन को लगा सकते हैं.
सावन स्पेशल मेहंदी डिजाइन (Sawan Mehndi Design)

सावन के महीने में मेहंदी लगाने की सोच रहे हैं तो आप स्पेशल मेहंदी डिजाइन को ट्राई कर सकते हैं। इसमें मेहंदी के खूबसूरत पैटर्न के साथ बीच में आप ओम लिखें. ये बहुत ही सुंदर लगेगा आपके हाथों में.
ट्रेडिशनल मेहंदी डिजाइन

आप हाथों में ट्रेडिशनल मेहंदी डिजाइन को लगाएं. ये एक क्लासिक डिजाइन है. इसमें फूल, पत्तियां और जालियों से मेहंदी बना का पैटर्न एक एलिगेंट लुक देता है. आप इस डिजाइन को जरूर ट्राई करें.
सिंपल स्टाइल मेहंदी

अगर आप सिंपल मेहंदी को लगाना चाहती हैं तो आप ये डिजाइन को लगाएं. अरेबिक मेहंदी डिजाइन सिंपल पर एलिगेंट होते हैं. इसमें कम भरा हुआ पैटर्न होता है लेकिन स्टाइलिश लुक के लिए ये बेस्ट हैं.

आप सिंपल मेहंदी में बीच में गोल बनाकर उसके चारों तरफ डिजाइन बना सकते हैं. ये डिजाइन देखने में बहुत खूबसूरत लगता है.
फुल हैंड फ्लोरल डिजाइन

अगर आप हाथों में डिटेल पैटर्न और भरा-भरा डिजाइन चाह रही हैं तो फुल हैंड मेहंदी डिजाइन आपके लिए परफेक्ट है. ये आपको खूबसूरत लुक देता है.
ब्यूटीफुल मोर डिजाइन

मेहंदी डिजाइन में आप मोर डिजाइन की मेहंदी को लगा सकते हैं. ये बेहद ही आकर्षक देखने में लगती है. आप इसमें अलग-अलग पैटर्न जैसे फूल या जाली के साथ एक बेहतरीन डिजाइन बना सकते हैं.
कमल फूल पैटर्न डिजाइन

आप मेहंदी डिजाइन में लोटस थीम यानी कमल के फूल से डिजाइन बना सकते हैं. ये त्योहार और सावन के लुक को कंप्लीट करेगा.

यह भी पढ़ें- Mehndi Design: सावन में हाथों में सजाएं ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइन, अपने लुक को बनाएं और भी खास
यह भी पढ़ें- Mehndi Design: वेडिंग फंक्शन में मेहंदी से सजाएं हाथ, सुंदर और लटेस्ट डिजाइन के साथ