23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mehndi Design: सावन में शृंगार हो सबसे खास, हाथों में लगाएं ये बेहतरीन मेहंदी डिजाइन  

Mehndi Design: सावन के महीने या फिर किसी त्योहार के लिए महिलाएं मेहंदी लगाती हैं. अगर आप भी मेहंदी लगाने की सोच रही हैं तो इस आर्टिकल से आप खूबसूरत मेहंदी डिजाइन को चुनें.

Mehndi Design: सावन का महीना हर महिला के लिए बेहद खास होता है. इस मौसम में हर ओर हरियाली छा जाती है और दिल भी कुछ खास अंदाज में सजने संवरने को मचल उठता है. इस महीने में महिलाएं हरे रंग की साड़ी और चूड़ियां पहनकर अपना शृंगार करती है. तीज और त्योहार के मौके पर महिलाएं हाथों में सुंदर मेहंदी रचाती हैं और इससे उनकी खूबसूरती और भी बढ़ जाती है. सावन के महीने में सोमवार को लोग व्रत रखते हैं और इस महीने आने वाले त्योहार में भी मेहदी लगाई जाती है. सावन सोमवार का व्रत हो या फिर तीज त्योहार हाथों में आप इन डिजाइन को लगा सकते हैं. 

सावन स्पेशल मेहंदी डिजाइन (Sawan Mehndi Design)

Sawan Special 1
Ai image

सावन के महीने में मेहंदी लगाने की सोच रहे हैं तो आप स्पेशल मेहंदी डिजाइन को ट्राई कर सकते हैं। इसमें मेहंदी के खूबसूरत पैटर्न के साथ बीच में आप ओम लिखें. ये बहुत ही सुंदर लगेगा आपके हाथों में. 

ट्रेडिशनल मेहंदी डिजाइन 

Traditional Hand Mehndi
Ai image

आप हाथों में ट्रेडिशनल मेहंदी डिजाइन को लगाएं. ये एक क्लासिक डिजाइन है. इसमें फूल, पत्तियां और जालियों से मेहंदी बना का पैटर्न एक एलिगेंट लुक देता है. आप इस डिजाइन को जरूर ट्राई करें. 

सिंपल स्टाइल मेहंदी

Simple Mehndi 2
Ai image

अगर आप सिंपल मेहंदी को लगाना चाहती हैं तो आप ये डिजाइन को लगाएं. अरेबिक मेहंदी डिजाइन सिंपल पर एलिगेंट होते हैं. इसमें कम भरा हुआ पैटर्न होता है लेकिन स्टाइलिश लुक के लिए ये बेस्ट हैं.

Mehndi
Ai image

आप सिंपल मेहंदी में बीच में गोल बनाकर उसके चारों तरफ डिजाइन बना सकते हैं. ये डिजाइन देखने में बहुत खूबसूरत लगता है.

फुल हैंड फ्लोरल डिजाइन 

Full Hand Mehndi
Ai image

अगर आप हाथों में डिटेल पैटर्न और भरा-भरा डिजाइन चाह रही हैं तो फुल हैंड मेहंदी डिजाइन आपके लिए परफेक्ट है. ये आपको खूबसूरत लुक देता है. 

ब्यूटीफुल मोर डिजाइन 

Peacock Hand Mehndi 1
Ai image

मेहंदी डिजाइन में आप मोर डिजाइन की मेहंदी को लगा सकते हैं. ये बेहद ही आकर्षक देखने में लगती है. आप इसमें अलग-अलग पैटर्न जैसे फूल या जाली के साथ एक बेहतरीन डिजाइन बना सकते हैं. 

कमल फूल पैटर्न डिजाइन

Lotus Hand Mehndi 1
Ai image

आप मेहंदी डिजाइन में लोटस थीम यानी कमल के फूल से डिजाइन बना सकते हैं. ये त्योहार और सावन के लुक को कंप्लीट करेगा. 

Lotus Mehndi
Ai image

यह भी पढ़ें- Mehndi Design: सावन में हाथों में सजाएं ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइन, अपने लुक को बनाएं और भी खास

यह भी पढ़ें- Mehndi Design: वेडिंग फंक्शन में मेहंदी से सजाएं हाथ, सुंदर और लटेस्ट डिजाइन के साथ 

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में इंटर्न के तौर पर काम कर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel