Mehndi Design: मेहंदी महिलाएं अपनी खूबसूरती और बेहतरीन लुक पाने के लिए शौक से हाथों में लगाती हैं. ये महिलाओं के शृंगार का अहम हिस्सा है. सावन का महीना अब कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है. इस खास मौके पर महिलाएं हरी चूड़ियों और हरे रंग की साड़ी पहनती है. इस महीने महिलाएं मेहंदी भी बहुत शौक से हाथों में लगाती हैं. अगर आप भी अपने हाथों में मेहंदी सजाना चाहती हैं तो आप इस आर्टिकल में कुछ डिजाइन आइडियाज की मदद ले सकती हैं. ये आपके हाथों की खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देगी. तो आइए देखते हैं कुछ सुंदर मेहंदी डिजाइन.
सिंपल मंडला मेहंदी डिजाइन

अगर आपके पास टाइम की कमी है तो आप मंडला मेहंदी डिजाइन को लगा सकती हैं. ये काफी ट्रेंडी है और आपके हाथों को खूबसूरत लुक देते हैं.
यह भी पढ़ें- Mehndi Design: सावन हो या हरियाली तीज… हाथों में रचाएं ये स्टाइलिश मेहंदी डिजाइन
यह भी पढ़ें- Saree for Wedding Function: शादी फंक्शन में गेटअप को लेकर हैं परेशान, यहां पर देखें लेटेस्ट ट्रेंड
यह भी पढ़ें- Summer Saree Looks: साड़ी में भी पाएं समर कूल लुक, स्टाइल के साथ कम्फर्ट का भी रखें ख्याल
गोल टिक्की मेहंदी डिजाइन

आप गोल टिक्की मेहंदी डिजाइन को भी इस सीजन में ट्राई कर सकते हैं. ये दिखने में बहुत ही सुंदर होती हैं. इसमें बीच में गोल टिक्की और उसके चारों तरफ फूल का डिजाइन बनाया जाता है. ये डिजाइन काफी लोकप्रिय है.
मेहंदी डिजाइन

इस मौसम में अपने लुक को एक कदम आगे लेकर जाएं इस खूबसूरत मेहंदी डिजाइन के साथ. ये डीटेल मेहंदी डिजाइन बेहद आकर्षक नजर आता है. इसके सुंदर जालीदार पैैटर्न को आप हाथों में जरूर सजाएं.

मोर थीम डिजाइन

हाथों में आप मोर थीम डिजाइन की मेहंदी जरूर लगाएं. ये आपको रॉयल लुक देने में मददगार है.
लोटस मेहंदी डिजाइन

इस सावन के महीने में आप लोटस यानी कमल के फूल के डिजाइन पैैटर्न की मेहंदी को लगा सकते हैं. ये आपके खूबसूरती को कई गुना बढ़ा देगी.
यह भी पढ़ें- Mehndi Design: वेडिंग फंक्शन में मेहंदी से सजाएं हाथ, सुंदर और लटेस्ट डिजाइन के साथ