Sawan Mehndi Design | Hariyali Teej Mehndi Design: सावन का महीना हिंदू धर्म में विशेष स्थान रखता है. यह महीना हरियाली, बारिश, त्योहारों और पूजा पाठ से भरा होता है. महिलाओं और लड़कियों के लिए ये महिना श्रृंगार, सौंदर्य और खुशी बनकर आता है. ऐसे में इस विशेष महीने में मेहंदी लगाना बहुत पसंद किया जाता है. सावन के सोमवार, हरियाली तीज, रक्षाबंधन जैसे पावन त्योहारों पर महिलाएं तरह-तरह के सुंदर मेहंदी डिजाइन लगाना पसंद करती हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए इस आर्टिकल में बहुत ही सुंदर और आकर्षक मेहंदी डिजाइन की फोटो लेकर आए हैं, जो आपको जरूर बहुत पसंद आएगी.
सावन मेहंदी डिजाइन (Sawan Mehndi Design)

सावन मेहंदी डिजाइन में आप फूल-पत्तियां, बेल-बूटे, झूला, राधा-कृष्ण जैसे डिजाइन बना सकती हैं. ये हाथों की सुंदरता बढ़ाने के साथ त्योहारों की रौनक और सावन की उत्साह को भी दर्शाती है.

महादेव मेहंदी डिजाइन (Mahadev Mehndi Design)

सावन में भगवान शिव की पूजा विशेष रूप से की जाती है. व्रत रखने वाली महिलाएं और लड़कियां के हाथों पर ये डिजाइन खूब सुंदर लगेगी. यह न केवल श्रृंगार को दर्शाती है, बल्कि आस्था और परंपरा को भी जोड़ती है. (Trendy Mehndi Pattern)
ये भी पढ़े :
ये भी पढ़े : Mehndi Design: सावन के महीने में हाथों की खूबसूरती बढ़ाएं इन शानदार मेहंदी डिजाइन से

ब्राइडल स्टाइल मेहंदी (Bridal Mehndi Design)

ज्यादातर महिलाएं सावन के मौके पर ब्राइडल टच वाली मेहंदी लगाना पसंद करती हैं, जिसमें दुल्हन-दूल्हा, झूला, राधा-कृष्ण, मोर बनाए होते हैं. अगर आप भी नई नवेली दुल्हन हैं, तो मेहंदी आपके हाथों में खूब अच्छी लगेंगी.

फ्लोरल डिजाइन मेहंदी (Floral Mehndi Design)

फूल-पत्तियों की आकृतियां सावन की हरियाली को दर्शाती हैं. ये डिजाइन सुंदर, सिम्पल और बहुत खूबसूरत दिखती हैं. इसे आप सावन के सोमवारी के दिन या तीज में भी लगा सकती हैं, तो आपके हाथों की खूबसूरती पर चार चांद लगा देंगी.
