Mehndi Designs: शादी का सीजन हो और हाथों में मेहंदी न लगी हो तो सब कुछ फीका लगने लगता है, क्योंकि मेहंदी न सिर्फ दुल्हन की खूबसूरती में चार चांद लगाने, बल्कि हर वेडिंग फंक्शन में ट्रेडिशनल और स्टाइलिश लुक देने का काम करती हैं. चाहे संगीत की शाम, हल्दी की रस्म हो या फिर कोई रिसेप्शन हर मौके पर मेहंदी हाथों की खूबसूरती बढ़ाने काम करता है. ऐसे में आइए इस शादी के सीजन में खुद को बेहतरीन लुक देने के लिए कुछ लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन के बारे में जानते हैं.
दुल्हन मेहंदी डिजाइन (Dulhan Mehndi Designs)
हर दुल्हन का सपना होता है की वे अपनी शादी के दिन सबसे खास मेहंदी लगाएं जिससे उनके इस दिन में चार चांद लग जाए. ऐसे में आप ये सुंदर सुंदर मेहंदी डिजाइन बना सकते हैं. (Latest Mehndi Design Photos)


फूलों वाली मेहंदी डिजाइन (Flower Mehndi Designs)
सगाई, हल्दी, मेहंदी, या किसी भी त्योहार के लिए आप फूलों वाली मेहंदी बना सकते हैं. जैसे में गुलाब के फूलों के साथ पत्तों का डिजाइन देना. (Trending Mehndi Design)


लोटस मेहंदी डिजाइन (Lotus Mehndi Designs)
ये मेहंदी दिखने में बहुत आकर्षक लगती हैं. इसके लिए अप कमल का फूलों के बाहर छोटा छोटा डिजाइन बना सकते हैं.


स्पेशल मेहंदी डिजाइन (Special Mehndi Designs)
कोई भी पार्टी या त्योहार के समय पर ये मेहंदी डिजाइन बना सकते हैं. इसके लिए आप कलश का डिजाइन बना सकती है. (Stylish Mehndi Design)



पति के नाम की मेहंदी डिजाइन (Husband Name Mehndi Designs)
अगर आप नई नवेली दुल्हन है तो आप पति के नाम य ब्राइड लिखकर मेहंदी डिजाइन बना सकती हैं.

यूनिक मेहंदी डिजाइन (Unique Mehndi Design)
आजकल हर किसी को सबसे यूनिक दिखना और रहना पसंद होता है. साथ ही हर महिला चाहती है की उनकी मेहंदी सबसे अलग दिखें ऐसे में आप अपने हाथों पर ये डिजाइन बना सकती हैं. (Unique Mehndi Design Photos)


