27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mental Health Tips: ओवरथिंकिंग बन गया दिमाग का काल, हो चुके हैं डिप्रेशन का शिकार, तो अपनाएं ये टिप्स

Mental Health Tips: बहुत ज्यादा सोचने से मानसिक तनाव बढ़ता है और मन में नकारात्मक सोच हावी हो जाता है. ऐसे में लाइफस्टाइल में छोटे बदलाव कर पॉजिटिव सोच ला सकते हैं. चलिए जानते है मन को शांत रखने के लिए कुछ मेंटल हेल्थ टिप्स.

Mental Health Tips: कई लोग हद से ज्यादा सोचते है, छोटी-छोटी बातें भी उनके ऊपर इतनी हावी हो जाती हैं कि मानसिक समस्या से ग्रसित होने लगते हैं. जिसकी वजह से उनका दिमाग थक जाता है और मन हमेशा परेशान रहता है. ज्यादा सोचने के कारण खुद को बहुत कमजोर समझने लगते हैं. सकारात्मक सोच नकारात्मकता में बदलने लगता है. यही वजह है कि उन्हें डॉक्टर से सलाह लेने की जरूरत पड़ जाती हैं. हालांकि, ऐसे लोग अपनी लाइफस्टाइल में कुछ बदलाव करके खुद को पहले जैसा बना सकते है. ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल कुछ मेंटल हेल्थ टिप्स के बारे में बताने जा रहे है, जिससे आप अपने मन में पॉजिटिव सोच ला सकते हैं. 

खुद से प्यार करें (Self Love)

भागदौड़ भरी जिंदगी में हम इतना उलझे रहते है कि खुद का ख्याल नहीं रखते हैं. इस समय में खुद को समझना, खुद को प्यार करना और खुद के बारे में सोचना चाहिए. अगर हम अपने ऊपर ध्यान देंगे, तो जीवन में खूब तरक्की कर सकते हैं.  

ये भी पढ़ें: Lifestyle Tips: बालकनी में झूला- सजावट ही नहीं, क्रिएटिविटी और सुकून का जरिया

सोशल मीडिया से दूर रहें 

जब हम दुखी रहते है, तब उसी तरह के हम वीडियो और बातें सुनते रहते हैं. मन को शांत रखने के लिए कुछ समय के लिए फोन से दूर रहना चाहिए. 

परिवार के साथ समय बिताएं 

अगर आप ज्यादा तनाव या चिंता में है, तो अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं. परिवार के साथ रहने से, न सिर्फ हमें सुरक्षा और सहयोग मिलता है, बल्कि हमारा मेंटल हेल्थ भी बेहतर रहता है. 

सुबह उठने की आदत डालें 

सुबह की धूप और ठंडी हवा से मन को शांत मिलती है और शरीर भी तरोताजा रहता है. थोड़ी देर सूरज की रोशनी में बैठने से मूड भी अच्छा होता है. 

ये भी पढ़ें: Lifestyle Tips: सुबह सैर करने के गजब फायदे, जानकार हो जाएंगे हैरान 

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Priya Gupta
Priya Gupta
मैं एक लाइफस्टाइल लेखिका हूं. मैं अपनी कहानियों में अपने अनुभव, सोच और कुछ नया जोड़ती हूं. मैंने 12 साल की उम्र में पत्रकार बनने का सपना देखा था और उसी सपने को पूरा करने के लिए पत्रकारिता कर रही हूं. आज मैं हर लेख को दिल से लिखती हूं, जो पाठकों को सिर्फ जानकारी नहीं, एक एहसास पहुंचा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel