24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Monkeypox: ऑफिस में कंप्यूटर माउस या फिर कॉफी मशीन को भी छूने से हो सकता है मंकीपॉक्स, रिपोर्ट में खुलासा

देश में मंकीपॉक्स के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. अब तक 92 देशों में मंकीपॉक्स के कुल 35 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. सीडीसी की ओर से मंकीपॉक्स पर किए गए एक नए रिसर्च से अब पता चला है कि मंकीपॉक्स वायरस कई सामान्य घरेलू वस्तुओं पर रह सकता है.

Monkeypox: पूरी दुनिया में इस वक्त मंकीपॉक्स के संक्रमण को लेकर सभी अलर्ट मोड पर है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि मंकीपॉक्स के चलते अब तक कुल 92 देशों में कुल 12 मरीजों की मौत हो चुकीं हैं. अब तक 92 देशों में मंकीपॉक्स के कुल 35 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. पिछले सप्ताह करीब 7500 मामले सामने आए हैं, जो उससे पहले सप्ताह की तुलना में 20 फीसदी अधिक हैं. अमेरिकी रोग नियंत्रण निकाय (सीडीसी) की ओर से मंकीपॉक्स पर किए गए एक नए रिसर्च से अब पता चला है कि मंकीपॉक्स वायरस नियमित रूप से कीटाणुरहित करने के बावजूद कई दिनों तक कई सामान्य घरेलू वस्तुओं पर रह सकता है.

सैनिटाइजेशन के बाद कई दिनों तक जिंदा रहता है वायरस

इस अध्ययन के लिए, दो मंकीपॉक्स रोगियों की ओर से साझा किया गया एक घर लिया गया था. रोगी नियमित रूप से सतहों को सैनिटाइज भी करते थे, दिन में कई बार हाथ धोते और अधिक बार स्नान करते. इसके बावजूद, शोधकर्ताओं ने अपने लक्षण शुरू होने के 20 दिन बाद 70 प्रतिशत उच्च संपर्क क्षेत्रों में वायरस पाया. इनमें सोफे, कंबल, एक कॉफी मशीन, कंप्यूटर माउस और लाइट स्विच शामिल थे.

मंकीपॉक्स संक्रमित के घर जाने में रखें ये सावधानी

अध्ययन के बाद, अमेरिकी रोग नियंत्रण निकाय ने मंकीपॉक्स वाले किसी व्यक्ति के घर जाने वाले लोगों को एक खास सलाह दी. जिसमें कहा गया कि वे “अच्छी तरह से फिटिंग वाला मास्क पहनकर, संभावित रूप से दूषित सतहों को छूने से बचें, उचित हाथ की स्वच्छता बनाए रखें, खाने के बर्तन, कपड़े, बिस्तर साझा करने से बचें. तौलिये को भी शेयर न करें.” मंकीपॉक्स किसी ऐसे व्यक्ति के साथ निकट संपर्क के माध्यम से फैलता है, जिसे मंकीपॉक्स रैश है. इसमें आमने-सामने, त्वचा से त्वचा, मुंह से मुंह या मुंह से त्वचा का संपर्क शामिल है, जिसमें यौन संपर्क भी शामिल है. यह मुंह में छालों, घावों के माध्यम से सांस की बूंदों से भी फैल सकता है.

Also Read: Monkeypox: मंकीपॉक्स से जुड़ी इन गलतफहमी से बचना काफी जरूरी, जानें क्या हैं वायरस की हाई रिस्क एक्टिविटीज
मंकीपॉक्स के खतरनाक लक्षण

सीडीसी के अनुसार मंकीपॉक्स के लक्षण चिकनपॉक्स की तरह ही होते हैं. ये ज्यादा खतरनाक नहीं है. आइए जानते है क्या है मंकीपॉक्स के लक्षण

  • सिरदर्द

  • बुखार

  • लिंफ नोड्स में सूजन

  • शरीर में दर्द और कमर दर्द

  • ठंड लगना

  • थकान महसूस करना

  • चेहरे और मुंह के अंदर छाले होना

  • हाथ-पैर में रैशेज होना

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel