Monsoon Makeup Mistakes: मानसून का मौसम खूबसूरत तो होता है. लेकिन इस समय स्किन और मेकअप की खास देखभाल करना बहुत जरूरी होता है. बारिश की नमी की वजह से मेकअप जल्दी फैलने लगता है और चेहरा चिपचिपा दिखने लगता है. अगर आप चाहती हैं कि आपका मेकअप इस मौसम में भी टिका रहे और आपका चेहरा हर समय फ्रेश दिखे, तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना जरूरी है. आइए जानते हैं मानसून में की जाने वाली 10 बड़ी मेकअप गलतियों के बारे में जो आपको बिल्कुल नहीं करनी चाहिए.
Monsoon Makeup Mistakes: फाउंडेशन का ज्यादा इस्तेमाल
मानसून में ज्यादा फाउंडेशन लगाने से स्किन भारी और केकी लगती है. नमी की वजह से ये जल्दी बह जाता है. इससे चेहरे पर लाइनें दिखने लगती हैं. हल्का फाउंडेशन या बीबी क्रीम इस्तेमाल करें जो स्किन पर नेचुरल दिखे.
Monsoon Makeup Mistakes: ऑयली प्रोडक्ट्स लगाना
बारिश में चेहरे पर पहले से ही नमी और पसीना रहता है. अगर आप ऑयल बेस्ड प्रोडक्ट्स यूज करेंगी तो स्किन और भी चिपचिपी हो जाएगी. इससे पिंपल्स की प्रॉब्लम भी हो सकती है. इसलिए लाइट और ऑयल-फ्री मेकअप ही चुनें.
Monsoon Makeup Mistakes: बार-बार पाउडर से टच-अप करना
कुछ लोग बार-बार फेस पर पाउडर लगाते हैं. इससे मेकअप मोटा और नकली लगने लगता है. पाउडर की जगह ब्लॉटिंग पेपर से ऑयल हटाना बेहतर होता है. इससे फेस फ्रेश और नैचुरल दिखेगा.
Monsoon Makeup Mistakes: वॉटरप्रूफ प्रोडक्ट्स न लगाना
मानसून में अगर मेकअप वॉटरप्रूफ नहीं होगा तो जल्दी फैल जाएगा. खासकर मस्कारा, काजल और लाइनर तुरंत खराब हो जाते हैं. इससे लुक बिगड़ जाता है. हमेशा वॉटरप्रूफ मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें.
Monsoon Makeup Mistakes: हेवी आई मेकअप करना
मानसून में हेवी आई मेकअप जल्दी स्मज हो जाता है. इससे आंखें डार्क और गंदी लगने लगती हैं. हल्के और मैट आईशैडो बेहतर ऑप्शन होते हैं. सिंपल लुक ज्यादा खूबसूरत लगता है.
ये भी पढ़ें: Beauty Tips: चेहरा 10 साल छोटा दिखेगा अगर अपनाएं ये 3 ब्यूटी हैबिट्स
ये भी पढ़ें: Skincare Tips: आपकी त्वचा के लिए ये 5 स्किनकेयर टिप्स जानना है जरूरी, तुरंत अपनाएं
Monsoon Makeup Mistakes: गालों पर ज्यादा ब्लश लगाना
बहुत ज्यादा ब्लश लगाने से चेहरा ओवर लुक देने लगता है. बारिश में गालों पर लिक्विड ब्लश जल्दी फैल जाता है. हल्का और नेचुरल ब्लश ही लगाएं. इससे आपका चेहरा फ्रेश और सॉफ्ट दिखेगा.
Monsoon Makeup Mistakes: गलत लिपस्टिक का चुनाव
मानसून में कुछ लिक्विड लिपस्टिक जल्दी फैल जाती हैं. इससे होंठ गंदे और मैसी दिखते हैं. लॉन्ग लास्टिंग और मैट लिपस्टिक का इस्तेमाल करें. इससे आपके होंठ लंबे समय तक अच्छे दिखेंगे.
Monsoon Makeup Mistakes:
प्राइमर स्किन को स्मूद बनाता है और मेकअप को टिकने में मदद करता है. बिना प्राइमर के मेकअप जल्दी खराब हो जाता है. मानसून में यह और भी जरूरी हो जाता है. इसलिए हमेशा मेकअप से पहले प्राइमर लगाएं.
ये भी पढ़ें: Tips to Stop Hair Fall: बालों के झड़ने से बचाने के लिए अपनाएं ये 5 आसान टिप्स
Monsoon Makeup Mistakes: सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल न करना
मेकअप को सेट करने के लिए सेटिंग स्प्रे जरूरी होता है. इससे मेकअप लंबे समय तक बना रहता है. मानसून में अगर आप ये स्किप करती हैं तो लुक जल्दी बिगड़ सकता है. इसलिए मेकअप के बाद हल्का सा स्प्रे जरूर करें.
Monsoon Makeup Mistakes: स्किन को प्रेप न करना
मेकअप से पहले स्किन को अच्छे से साफ और मॉइश्चराइज करना बहुत जरूरी है. गंदगी और ऑयल अगर स्किन पर रहेगा तो मेकअप नहीं टिकेगा. इससे चेहरे पर पिंपल्स भी हो सकते हैं. स्किन को क्लीन और हाइड्रेटेड रखिए, तभी मेकअप सही लगेगा.
ये भी पढ़ें: Natural Beauty Hacks: बिना मेकअप भी पाएं दमकती और फ्रेश त्वचा, जानिए आसान और असरदार नुस्खे
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.