23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Monsoon Picnic Spots in Delhi: मानसून में घूमिए दिल्ली की ये 8 खूबसूरत जगहें, फैमिली टाइम होगा यादगार

Monsoon Picnic Spots in Delhi: अगर आप भी चाहते हैं मानसून को खास बनाना, तो दिल्ली में कई ऐसी जगहें हैं जो इस मौसम में घूमने के लिए एकदम परफेक्ट हैं. आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ सुंदर और सुकूनदायक पिकनिक स्पॉट्स के बारे में.

Monsoon Picnic Spots in Delhi: मानसून का मौसम आते ही दिल ताजगी से भर जाता है. ठंडी हवाएं, हल्की फुहारें और चारों ओर फैली हरियाली मन को सुकून देती है. ऐसे मौसम में घर से बाहर निकलकर अपनों के साथ पिकनिक मनाने का मजा ही कुछ और होता है. फैमिली के साथ बैठकर बातें करना, बच्चों की हंसी सुनना और बारिश की बूंदों का आनंद लेना हमेशा के लिए यादगार बन जाता है. अगर आप भी चाहते हैं इस मौसम को खास बनाना, तो दिल्ली में कई ऐसी जगहें हैं जो मानसून में घूमने के लिए एकदम परफेक्ट हैं. आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ सुंदर और सुकूनदायक पिकनिक स्पॉट्स के बारे में.

Monsoon Picnic Spots in Delhi: लोधी गार्डन

यह गार्डन हरियाली और शांति के लिए जाना जाता है. बारिश के मौसम में यहां की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है. लोग यहां परिवार के साथ टहलने, खेलने और बैठकर आराम करने आते हैं. यह जगह फोटो खिंचवाने के लिए भी बहुत पसंद की जाती है.

Monsoon Picnic Spots in Delhi: डियर पार्क

इस पार्क में हिरण, बत्तख और पेड़-पौधे देखने को मिलते हैं. मानसून में इसकी हरियाली और खुला वातावरण मन को बहुत भाता है. बच्चे यहां खुलकर खेल सकते हैं और बड़े आराम से बैठ सकते हैं. यह जगह पिकनिक के लिए एकदम परफेक्ट है.

ये भी पढ़ें: Monsoon Hair Care Tips: बालों को फ्रिजी और रूखेपन से बचाएं, मानसून के लिए 7 सरल उपाय

Monsoon Picnic Spots in Delhi: गार्डन ऑफ फाइव सेंस

यह गार्डन बहुत ही सुंदर और सजा-संवरा होता है. यहां फूलों की खुशबू और बारिश की फुहारें मिलकर खास अनुभव देती हैं. कपल्स और फैमिली दोनों के लिए यह जगह बहुत अच्छी है. घूमने और तस्वीरें खींचने वालों को यह जगह बहुत पसंद आती है.

Monsoon Picnic Spots in Delhi: दमदमा लेक

यह जगह दिल्ली से थोड़ी दूरी पर है लेकिन बहुत फेमस है. मानसून में झील का नजारा और शांत माहौल बहुत अच्छा लगता है. यहां बोटिंग और नेचर के साथ समय बिताने का मजा आता है. फैमिली आउटिंग के लिए यह एक बढ़िया ऑप्शन है.

Monsoon Picnic Spots in Delhi: बुद्धा गार्डन

यह पार्क बहुत शांत और खुला होता है. मानसून में यहां की हरियाली और ठंडी हवा मन को सुकून देती है. लोग यहां मेडिटेशन, वॉक और पिकनिक के लिए आते हैं. भीड़ कम होती है इसलिए यह जगह शांतिप्रिय लोगों के लिए सही है.

ये भी पढ़ें: Moong Dal Kachori Recipe: बारिश हो या पार्टी, इस झटपट रेसिपी से बनाएं सभी की फेवरेट मूंग दाल कचौड़ी

ये भी पढ़ें: Vegetable Pakora Recipe: चाय के साथ बनाएं 10 मिनट में ये कुरकुरे वेजिटेबल पकोड़े, बारिश का मजा दोगुना कर देंगे

Monsoon Picnic Spots in Delhi: नेहरू पार्क

यह पार्क बहुत बड़ा और हरा-भरा है. मानसून में यहां की घास, पेड़ और फूल बहुत सुंदर दिखते हैं. यहां फैमिली के साथ बैठकर खाने, बातें करने और खेलने का आनंद लिया जा सकता है. सुबह-सुबह योग और टहलने वालों के लिए भी यह बढ़िया जगह है.

यमुना बायोडाइवर्सिटी पार्क

यह जगह प्रकृति के करीब होने का अनुभव देती है. मानसून में यहां पक्षियों की आवाजें और हरियाली बहुत अच्छी लगती है. जो लोग शांति और नेचर पसंद करते हैं, उनके लिए यह स्पॉट बहुत खास है. बच्चों के लिए यह एक सीखने योग्य और मजेदार जगह है.

संजय वन

यह जगह जंगल जैसा अनुभव देती है. मानसून में यहां की मिट्टी की खुशबू और हरियाली बहुत सुंदर लगती है. यहाँ वॉकिंग ट्रेल्स हैं जो एडवेंचर का एहसास कराते हैं. फैमिली या फ्रेंड्स के साथ कुछ अलग ट्राय करना हो तो यह बेस्ट है.

ये भी पढ़ें: Monsoon Parenting Tips: मॉनसून में बच्चों को रखें स्वस्थ और बीमारियों से दूर, ये आसान उपाय अपनाएं

ये भी पढ़ें: Monsoon Home Care Tips: बारिश में घर की नमी और सीलन से बचाने के 5 फटाफट और असरदार तरीके, तुरंत आजमाएं

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Shubhra Laxmi
Shubhra Laxmi
A lifestyle writer currently interning with Prabhat Khabar. Love writing stories that reflect real life from wellness and self-care to fashion everyday experiences.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel