24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Moong Dal Tikki: मूंग दाल टिक्की बनाएं, स्वाद ऐसा कि बार-बार खाने का मन करे

Moong Dal Tikki: मूंग दाल से अपने कई चीजों को ट्राई किया होगा. इससे मूंग दाल हलवा, मूंग से बनी दाल का सेवन आमतौर पर होता है पर क्या आपने मूंग दाल टिक्की को ट्राई किया है. ये टिक्की खाने में बहुत स्वादिष्ट होती है.

Moong Dal Tikki: आप कुछ ऐसा खाना चाहते हैं जो स्वाद में लाजवाब हो और सेहत के लिए भी फायदेमंद है, तो मूंग की टिक्की आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन है. ये टिक्की न केवल टेस्टी होती है बल्कि बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आती है. अगर आप भी स्नैक्स में कुछ अलग बनाने की सोच रहे हैं तो आप मूंग दाल की टिक्की को जरूर बनाएं.इसका स्वाद आपको जरूर पसंद आएगा. आइए जानते हैं मूंग दाल टिक्की बनाने की आसान विधि इस आर्टिकल के माध्यम से.

मूंग दाल टिक्की के लिए सामग्री 

  • मूंग दाल पीली – 1 कप
  • अदरक –  एक चम्मच कद्दूकस किया हुआ
  • हरी मिर्च- 1 बारीक कटी
  • प्याज- 1
  • हरा धनिया- बारीक कटा हुआ
  • धनिया पाउडर- आधा चम्मच 
  • गरम मसाला- आधा चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर- आधा चम्मच
  • आमचूर- आधा चम्मच
  • नमक- स्वाद अनुसार
  • तेल

यह भी पढ़ें- Potato Nuggets: झटपट बनाएं बच्चों का फेवरेट स्नैक, तैयार करें क्रिस्पी और टेस्टी आलू नगेट्स

मूंग दाल टिक्की बनाने की विधि ( Moong Dal Tikki Recipe)

  • मूंग दाल टिक्की बनाने के लिए मूंग दाल को पानी में कुछ घंटे के लिए भिगो दें. अब भीगी हुई मूंग दाल को पानी छानकर मिक्सर में दरदरा पीस लें.आप एक बाउल में पीसी हुई दाल को डालें.
  • इसमें कद्दूकस किया हुआ अदरक, हरी मिर्च, बारीक कटा हुआ प्याज, हरा धनिया को मिक्स करें.अब आप इसमें धनिया पाउडर, आमचूर पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर अच्छे से मिलाएं. इसमें थोड़ा सा गरम मसाला भी डाल दें.
  • अब एक तवे को गर्म करें और इसमें थोड़ा सा तेल डालें. तैयार किए हुए मिश्रण से टिक्की बनाएं और तवे के ऊपर सेंके.थोड़ा तेल डालकर टिक्की को दोनों तरफ से सुनहरी और कुरकुरी होने तक सेंक लें. इस टिक्की को आप हरी चटनी के साथ सर्व करें. 

यह भी पढ़ें- Milk Powder Barfi: रक्षाबंधन के मौके को बनाएं खास, भाई के लिए हाथों से तैयार करें मिल्क बर्फी

यह भी पढ़ें- Dry Garlic Chutney: मिनटों में तैयार करें ये तीखी और मजेदार लहसुन की सूखी चटनी

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में इंटर्न के तौर पर काम कर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel