23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mother’s Day Wishes and Shayari: हर मां को सलाम,मदर्स डे पर कुछ ऐसे करे अपने प्यार का इजहार

Mother's Day Wishes and Shayari : हर उस मां को करें सलाम जो हमें बिना किसी शर्त के प्यार करती है. मदर्स डे पर प्यारे मैसेज व शायरी भेजकर अपने प्यार का इजहार करिये और उन्हें बताएं है कि वह हमारे लिये कितनी खास है.

Mother’s Day Wishes and Shayari: मां वह शब्द है जिसके पास हमारी हर समस्या का समाधान है.वह कहते हैं ना भगवान हर वक्त हमारे साथ नहीं रह सकते थे इसलिये उन्होंने मां को बना दिया. जो हमारी खुशी के लिये ही जीती है.जो हमें बिना किसी शर्त के प्यार करती है. ऐसे में दुनिया की हर उस मां को हमें सलाम करना चाहिए. इस मदर्स डे पर आप भी अपनी मां से प्यारे मैसेज व शायरी भेजकर अपने प्यार का इजहार करिये और उन्हें बताएं है कि वह हमारे लिये कितनी खास है.

मदर्स डे शायरी

तेरी ममता का कोई मोल नहीं,
उसके जैसा कोई अनमोल नहीं.
मां से बढ़कर कोई नहीं इस जमाने में,
वो हर दर्द सहकर भी मुस्कुराती है.

मां तू हर दर्द में मेरे पास थी,
तेरे बिना ये जिंदगानी भी कुछ नहीं थी
तेरी हंसी और तेरी बातों में जादू था,
तू हो तो मेरा हर दिन हसीन था.

आशीर्वाद और ममता की वो छांव,
मां की वह सिखाई हुई बातें,
मेरे जीवन का सबसे बड़ा खजाना हो तुम,
तुम्हारे बिना मैं कुछ भी नहीं हूं मां.

मां की दुआओं में वो असर होता है,
जो खुदा के फैसलों को भी बदल देता है.

चलो आज मां को गले से लगाएं,
उसकी ममता को फिर से अपनाएं
मदर्स डे है, बस इतना जताएं
कि मां तू ही मेरी दुनिया है

तेरी ममता की छांव में जन्नत मिलती है,
तेरे चेहरे की मुस्कान से रौशनी मिलती है.
मां तू रहे हमेशा साथ मेरे,
तेरे बिना हर खुशी अधूरी सी लगती है.

मदर्स डे के प्यारे संदेश

आपका आशीर्वाद मेरी सबसे बड़ी ताकत है मां,
आपके बिना मैं अधूरा हूं
हैप्पी मदर्स डे

मां आप मेरी पहली दोस्त, पहली गुरु और पहली ताकत हैं
इस खास दिन पर आपको शत-शत नमन. हैप्पी मदर्स डे

जब भी जीवन ने मुझे गिराया,
मां के आंचल ने मुझे संभाल लिया
हैप्पी मदर्स डे मां

मैं आपके उन सभी त्यागों की सराहना करता हूं, जो आपने मुझे सफल बनाने के लिए किये. हैप्पी मदर्स डे

Also Read: Gold Ring: सोने की अंगूठी पहनकर पाएं आकर्षक लुक,जानें आपके लिए कौन सा डिजाइन है बेस्ट

Also Read : Red Bangles Styling Tips: साजन जी को करना है इम्प्रेस तो पहनें लाल रंग की चूड़ियां,फिर देंखे कमाल

Also Read :Bridal Payal Designs: हर दुल्हन के लिए परफेक्ट और स्टाइलिश पायल डिजाइन,देखें लेटेस्ट कलेक्शन

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel