23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mukesh Ambani के पोते पृथ्वी ने स्कूल में यूं गुजारा पहला दिन, देखें ये Viral Video

Mukesh Ambani grandson Prithvi : देश के सबसे धनी बिजनेसमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के पोते पृथ्वी अंबानी हाल ही में, पहली बार पब्लिक प्लेस में नजर आए. आइए आपको दिखाते हैं इसकी झलकियां. आपको बता दें आकाश और श्लोका के बेटे पृथ्वी मालाबार हिल के सनफ्लावर स्कूल में पढ़ते हैं.

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के पोते पृथ्वी का आज स्कूल में पहला दिन है. 15 मार्च 2022 को श्लोका मेहता मुंबई में स्पॉट की गईं. इस दौरान उनके साथ जूनियर अंबानी पृथ्वी भी दिखाई दिए. तस्वीरों में पृथ्वी की मासूमियत ने हमारा दिल ही जीत लिया. श्लोका ने अपने लाडले को गोद में लिया हुआ है.इस दौरान उन्होंने व्हाइट शर्ट के साथ व्हाइट मास्क भी लगाया हुआ है.

इस स्कूल में पढ़ते हैं मुकेश अंबानी के पोते

आपको बता दें आकाश और श्लोका के बेटे पृथ्वी मालाबार हिल के सनफ्लावर स्कूल में पढ़ते हैं. भारत के सबसे धनी परिवार के सभी सदस्यों की इच्छा थी कि उनके परिवार के सबसे छोटे सदस्य को एक सरल, सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक और सीखने का माहौल मिले.

वायरल हो रही है पृथ्वी की तसवीरें

पृथ्वी के स्कूल के फर्स्ट डे की तसवीर काफी वायरल हो रही है, और इस पर जमकर कमेंट्स भी आ रहे हैं. इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पृथ्वी मम्मी श्लोका की गोद में हैं, और ऐसा लग रहा है कि वह उसे स्कूल से लेकर आ रही हैं. हर समय एक डाक्टर रहेगा मौजूद

पृथ्वी अंबानी के साथ हर समय एक डॉक्टर रहेगा ताकि वह सुरक्षित रहे. सूत्रों के मुताबिक, अंबानी के पहले पोते की सुरक्षा को बेहद अलग रखा गया है. वे नॉर्मल कपड़ों में मौजूद रहेंगे और पूरे स्कूल क्षेत्र में फैले होंगे. स्कूल में पृथ्वी के साथ अन्य सामान्य बच्चों की तरह ही व्यवहार करेगा। नन्हे पृथ्वी को उनके स्कूल के पहले दिन के लिए लोगों ने शुभकामनाएं भी दी. आकाश और श्लोका अंबानी ने अपने बेटे पृथ्वी के लिए लगभग 6 विशेष रूप से प्रशिक्षित नैनी और केयरटेकर नियुक्त की हैं, जो हर समय उसके साथ रहते हैं

10 दिसंबर 2020 को हुआ था पृथ्वी का जन्म

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी व श्लोका मेहता ने 9 मार्च 2019 को एक-दूसरे से शादी की थी। कपल की शादी काफी ग्रैंड तरीके से हुई थी, जो लगभग कई दिनों तक लाइमलाइट में छाई रही थी. बता दें कि पृथ्वी को प्रिंस ऑफ इंडिया भी प्यार से कहा जाता है. पृथ्वी अंबानी का जन्म 10 दिसंबर, 2020 को हुआ है. आकाश और श्लोका की शादी 9 मार्च, 2019 को हुई थी. इस शादी की दुनियाभर में काफी चर्चा रही थी. यही नहीं, शादी में बॉलीवुड के दिग्गज सितारों का भी जमावड़ा लगा था.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel