23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शादी के बाद इन पर रहती है भगवान की विशेष कृपा, किस्मत में लिखा होता है राज योग

Name Personality: नेम एस्ट्रोलॉजी के अनुसार कुछ खास नाम वाले लोगों की किस्मत शादी के बाद बदल जाती है. A, K, R, S जैसे नाम वालों पर विवाह के बाद भगवान की विशेष कृपा होती है और उनके जीवन में आता है राज योग.

Name Personality, Name Astrology After Marriage: कई लोगों को आपने देखा होगा कि शादी से पहले उनके जीवन में दुखों का भरमार रहता है. लेकिन शादी के अचानक उनकी किस्मत करवट लेती है और वह दिन दुनी रात चौगुणी तरक्की करने लगता है. जिंदगी में अचानक आए बदलाव के कारण उसके दोस्त यार या उन्हें करीब से देखने वाले लोग आश्चर्य में पड़ जाते हैं कि उसकी लाइफ कैसे चेंज हो गयी. कई लोग इसके लिए उसके पार्टनर को लक्की चार्म बताते है. लेकिन नेम एस्ट्रोलॉजी की मानें तो कुछ खास नाम वालों की किस्मत वाकई विवाह के बाद बदलती है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर उसकी ग्रह स्थिति और ऊर्जा तरंगों से जुड़ा होता है. यही कारण है कि कुछ नामों वाले लोग विवाह के बाद तेजी से तरक्की करते हैं. उनका जीवन न सिर्फ प्रेम से भर जाता है, बल्कि करियर, पैसों और समाज में भी उन्हें मान-सम्मान मिलने लगता है. आईये जानते हैं किस नाम वाले लोगों की किस्मत शादी के बाद बदलती है.

A, K, R नाम वाले लोग

A, K और R लोगों की किस्मत में शादी के बाद बड़ा बदलाव आता है. इनका वैवाहिक जीवन में बैलेंस बना रहता है और जीवनसाथी इसके लिए लकी चार्म साबित होता है.

Also Read: अगर आपमें नहीं है यह गुण तो बर्बादी तय मानिये, न सफलता मिलती है न लोग

S, P, M अक्षर वाले लोग

S, P और M वाले लोगों की किस्मत में शादी एक नए अध्याय की तरह आती है. विवाह के बाद इन्हें नए अवसर मिलते हैं और इनकी छुपी हुई क्षमताएं निखरकर सामने आती हैं.

T, N और D नाम वाले

T, N और D अक्षरों से शुरू होने वाले लोग अक्सर शादी से पहले संघर्ष करते हैं. लेकिन शादी के बाद उनका भाग्य अचानक करवट लेता है. ये लोग करियर, बिजनेस या नौकरी में तेजी से प्रगति करते हैं.

विवाह के बाद क्यों बदलती है किस्मत?

ग्रहों का मिलन: विवाह के समय होने वाली ग्रह-स्थितियों का प्रभाव दोनों व्यक्तियों पर पड़ता है, जिससे उनकी ऊर्जा में सामंजस्य बनता है.

नई जिम्मेदारियां: शादी के बाद व्यक्ति अधिक जिम्मेदार और निश्चित चीज पर अपना ध्यान केंद्रित कर लेता है, जिससे वह अपने लक्ष्यों पर बेहतर तरीके से काम करता है.

सकारात्मक ऊर्जा: प्रेम, सहारा और साथ से उत्पन्न होने वाली पॉजिटिव एनर्जी जीवन के हर क्षेत्र में सफलता दिलाने लगती है.

Also Read: Numerology: इस दिन जन्मे बच्चे होते हैं बुद्धिमान,रहस्यमयी और करिश्माई

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel