Name Personality: प्यार एक खूबसूरत एहसास है, लेकिन जब यह टूट जाए तो लोगों को अंदर से तोड़ देता है. इसके बाद उस इंसान के दिमाग में एक ही चीज बार बार आती है कि सामने वाले ने मुझे धोखा क्यों दिया लेकिन नाम ज्योतिष (Name Astrology) की मानें तो व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर किसी के स्वाभाव के बारे में कुछ बता सकता है. इसके मुताबिक कुछ नाम वाले लोग अक्सर प्रेम धोखा देते हैं. ज्योतिष शास्त्र मानता है कि व्यक्ति का नाम उसके स्वभाव, व्यवहार और सोच पर गहरा प्रभाव डालता है. आइए जानते हैं कौन-कौन से नाम वाले लोग प्रेम में बेवफाई की ओर झुक सकते हैं.
A, S, और R अक्षर से शुरू होने वाले नाम
नाम ज्योतिष के अनुसार जिन लोगों का नाम A, S या R अक्षर से शुरू होता है, वे अक्सर प्यार में बहुत भावुक तो होते हैं लेकिन साथ ही वे किसी से भी ऊब जाते हैं. नयेपन की चाहत इन्हें पुराने रिश्तों से दूर कर सकती है. कई बार ऐसा भी होता है कि ये रिलेशनशिप में रहने के दौरान किसी तीसरे की तरफ आकर्षित हो जाते हैं.
P और K अक्षर से नाम वाले
जिन लोगों का नाम P और K लेटर से शुरू होता है वे स्वभाव से आकर्षक और मिलनसार होते हैं. ये अक्सर अपने आकर्षण का इस्तेमाल कर कई बार भावनाओं के जाल में उलझाकर धोखा दे जाते हैं. इनका स्वभाव फ्लर्टिंग की ओर झुका होता है, जिससे सामने वाला पार्टनर आराम से इनके नेचर को पहचान सकता है.
M और N अक्षर से नाम वाले
M और N नाम वाले लोग अपने करियर और महत्वाकांक्षा को लेकर इतने व्यस्त रहते हैं कि वे रिश्तों को नजरअंदाज करने लगते हैं. कई बार इनके जीवन में धोखे का भाव खुद नहीं होता, लेकिन रिश्तों में दूरी की वजह से उनका पार्टनर खुद को ठगा महसूस कर सकता है.
T और V अक्षर से नाम वाले
T और V अक्षर से नाम वालों में स्वभाव से स्वतंत्रता पसंद और थोड़े जिद्दी होते हैं. प्यार में ये लोग कई बार अपनी शर्तें थोपते हैं और जब चीजें इनके हिसाब से नहीं चलतीं, तो ये रिश्ते से बाहर निकलने का रास्ता तलाशते हैं.
Disclaimer: यह लेख नाम सामान्य ज्योतिषीय मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है. हर व्यक्ति का स्वभाव उसकी सोच और व्यक्तिगत चुनावों पर निर्भर करता है.