23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

National Chocolate Ice-cream Day 2025: चॉकलेट आइसक्रीम से जुड़ी 10 मजेदार बातें जो आपको नहीं पता होंगी

National Chocolate Ice-cream Day 2025: हर साल 7 जून को मनाया जाता है नेशनल चॉकलेट आइसक्रीम डे. जानिए इस मीठे डे का इतिहास, महत्व और 10 मजेदार फैक्ट्स.

National Chocolate Ice-cream Day 2025: हर साल 7 जून को नेशनल चॉकलेट आइसक्रीम डे मनाया जाता है. यह दिन उन सभी आइसक्रीम प्रेमियों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं होता, जो चॉकलेट फ्लेवर को अपना फेवरेट मानते हैं. इस खास मौके पर लोग न सिर्फ आइसक्रीम खाते हैं बल्कि सोशल मीडिया पर अपने चॉकलेट आइसक्रीम के फोटोज और रिव्यू भी शेयर करते हैं. आइए जानते हैं इस दिन का इतिहास, महत्व और इससे जुड़ी कुछ मजेदार बातें.

History of National Chocolate Ice-cream Day: इतिहास और शुरुआत

National Chocolate Ice-Cream Day 2025
National chocolate ice-cream day 2025

नेशनल चॉकलेट आइसक्रीम डे की शुरुआत अमेरिका में हुई थी, लेकिन आज यह दुनियाभर में लोकप्रिय हो चुका है. माना जाता है कि चॉकलेट आइसक्रीम पहली बार 1692 में इटली की रेसिपी बुक में लिखी गई थी. 18वीं शताब्दी में यह अमेरिका पहुंची और धीरे-धीरे लोगों की पहली पसंद बन गई.

National Chocolate Ice Cream Day:  दिन का महत्व

चॉकलेट आइसक्रीम डे न केवल इस स्वादिष्ट डेजर्ट को सेलिब्रेट करने का दिन है, बल्कि यह लोगों को बचपन की मीठी यादों से भी जोड़ता है. गर्मी के मौसम में ठंडी और मीठी आइसक्रीम का मज़ा दोगुना हो जाता है. यह दिन छोटे-बड़े सभी के लिए खुशी और मिठास लेकर आता है.

Interesting Facts about Chocolate Ice Cream: चॉकलेट आइसक्रीम डे से जुड़ी 10 मजेदार बातें

National Chocolate Ice Cream Day 4
National chocolate ice-cream day 2025: चॉकलेट आइसक्रीम से जुड़ी 10 मजेदार बातें जो आपको नहीं पता होंगी
  1. सबसे पहले चॉकलेट आइसक्रीम को दवा की तरह इस्तेमाल किया जाता था, क्योंकि माना जाता था कि यह सेहत के लिए फायदेमंद है.
  2. अमेरिका में चॉकलेट आइसक्रीम सबसे ज्यादा खाई जाने वाली टॉप 3 फ्लेवर्स में से एक है.
  3. सबसे पहले चॉकलेट आइसक्रीम को वनीला से पहले खोजा गया था, जबकि आज वनीला सबसे आम फ्लेवर माना जाता है.
  4. 7 जून को ही अमेरिका में सबसे ज्यादा चॉकलेट आइसक्रीम की बिक्री होती है.
  5. कुछ लोग अपने पालतू जानवरों के लिए भी शुगर-फ्री चॉकलेट आइसक्रीम बनवाते हैं.
  6. दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट आइसक्रीम में सोने की परत होती है और इसकी कीमत हजारों डॉलर में होती है.
  7. चॉकलेट आइसक्रीम मूड को बेहतर बनाने और स्ट्रेस कम करने में मददगार मानी जाती है.
  8. इसे बनाने के लिए डार्क, मिल्क और सेमी-स्वीट चॉकलेट का इस्तेमाल किया जाता है.
  9. आइसक्रीम पार्लर में सबसे ज्यादा ऑर्डर किया जाने वाला फ्लेवर चॉकलेट ही होता है.
  10. सोशल मीडिया पर #ChocolateIceCreamDay ट्रेंड करता है और लाखों लोग इस दिन की तस्वीरें शेयर करते हैं.

Chocolate Ice-cream Day Celebration Ideas: कैसे मनाएं ये दिन?

National Chocolate Ice Cream Day 2
National chocolate ice-cream day 2025
  • अपने पसंदीदा फ्लेवर की चॉकलेट आइसक्रीम खाएं.
  • फ्रेंड्स और फैमिली के साथ आइसक्रीम पार्टी करें.
  • सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और रेसिपी शेयर करें.
  • खुद घर पर आइसक्रीम बनाकर क्रिएटिविटी दिखाएं.

नेशनल चॉकलेट आइसक्रीम डे सिर्फ एक स्वाद का उत्सव नहीं है, बल्कि यह बचपन की यादों, दोस्तों की मस्ती और गर्मी से राहत का एक मीठा जरिया है. इस दिन को मनाना मतलब है – जिंदगी के छोटे-छोटे पलों को खास बनाना. तो इस 7 जून को आप भी अपनी पसंदीदा चॉकलेट आइसक्रीम के साथ इस दिन को सेलिब्रेट जरूर करें.

Also Read: Blueberry Cheesecake Recipe | ब्लूबेरी चीजकेक रेसिपी अब घर पर बनाएं बेकरी जैसा स्वाद

Also Read: Katori Chaat Recipe: देखते ही आने लगेगा मुंह में पानी घर पर बनाएं चटपटी कटोरी चाट

Pratishtha Pawar
Pratishtha Pawar
Hi, I’m Pratishtha Pawar a Web Content Writer with a love for storytelling and lifestyle writing. I create engaging content across fashion, beauty, wellness, food, and relationships. Writing isn’t just my work, it’s my happy place So From the hottest fashion trends to mouth-watering recipes - let’s explore it all together!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel