23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Navratri 2024 Upay: पान के पत्ते से करें छोटा सा उपाय, जल्द मिलेगी नौकरी, पैसा और प्यार

Navratri 2024 Upay: मान्यता है कि जो भी व्यक्ति इन उपायों को आजमाता है उसे मां दुर्गा की कृपा प्राप्त होती है. आइए जानते हैं पान के पत्ते से जुड़े ऐसे 5 उपायों के बारे में जिन्हें चमत्कारी माना जाता है.

Navratri 2024 Upay: हिंदू धर्म में शारदीय नवरात्रि का विशेष महत्व है. शास्त्रों के अनुसार नवरात्रि में कुछ उपाय अचूक माने जाते हैं. मान्यता है कि जो भी व्यक्ति इन उपायों को आजमाता है उसे मां दुर्गा की कृपा प्राप्त होती है. आइए जानते हैं पान के पत्ते से जुड़े ऐसे 5 उपायों के बारे में जिन्हें चमत्कारी माना जाता है.

आर्थिक समस्याओं का समाधान

शास्त्रों के अनुसार अगर कोई व्यक्ति नवरात्रि में पान के पत्ते पर 11 गुलाब की पंखुड़ियां रखकर मां दुर्गा के चरणों में अर्पित करता है तो उसकी आर्थिक समस्याएं दूर हो जाती हैं. साथ ही नवरात्रि में मंगलवार के दिन पान के पत्ते में 11 लौंग लपेटकर हनुमान मंदिर में उन पान के पत्तों को चढ़ाने से भी आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं.

Istockphoto 2159281914 612X612 1
Betel leaf (paan)

also read: Ashtami And Navami Tithi: एक दिन ही पड़ रहा अष्टमी और नवमी पूजा? जानिए सही तिथि

सफलता से जुड़े उपाय

अगर आप जीवन में सफल होना चाहते हैं तो पान के पत्ते से जुड़े ये उपाय जरूर आजमाएं. मान्यता है कि नवरात्रि में पान के पत्ते के दोनों तरफ सरसों का तेल लगाकर मां दुर्गा को अर्पित करने से व्यक्ति सफल होता है. पान के पत्ते के दोनों तरफ सरसों का तेल लगाकर शाम को देवी के चरणों में अर्पित करें. फिर सोते समय पान के पत्ते को अपने पास रखें. ऐसा करने से आपको जीवन के हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी.

कर्ज से मुक्ति

अगर आप कर्ज से परेशान हैं तो आपको यह उपाय जरूर करना चाहिए. नवरात्रि के नौ दिनों तक पान के पत्ते पर ह्रीं लिखकर देवी के चरणों में अर्पित करें. फिर नवरात्रि के आखिरी दिन यानी नवमी को सभी पान के पत्तों को अपनी तिजोरी में रख लें. ऐसा करने से आप जल्द ही कर्ज से मुक्त हो जाएंगे.

Istockphoto 2168707913 612X612 1
A betel leaf

also read: Navratri Day 4 Bhog Recipe: कुट्टू मालपूए और पपीता रबड़ी, नवरात्रि…

नौकरी पाने के लिए

अगर आप नौकरी की तलाश में हैं या नौकरी में कोई परेशानी आ रही है तो ये उपाय आपके लिए कारगर हो सकते हैं. नवरात्रि के दौरान हर रोज शाम को देवी को एक पान का पत्ता अर्पित करें. ऐसा करने से आपको जल्द ही नौकरी मिल सकती है.

सुखी वैवाहिक जीवन


अगर आप अपने वैवाहिक जीवन से नाखुश हैं तो नवरात्रि के दौरान मंगलवार या शनिवार को पान के पत्ते पर सिंदूर से श्री राम लिखकर हनुमानजी को अर्पित करें. ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में खुशियां वापस आएगी.

Istockphoto 1772318486 612X612 1
Betel leaf performing puja rituals.

Trending Video

Bimla Kumari
Bimla Kumari
I Bimla Kumari have been associated with journalism for the last 7 years. During this period, I have worked in digital media at Kashish News Ranchi, News 11 Bharat Ranchi and ETV Hyderabad. Currently, I work on education, lifestyle and religious news in digital media in Prabhat Khabar. Apart from this, I also do reporting with voice over and anchoring.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel