Navratri Rangoli Designs: नवरात्रि आने में अब कुछ ही समय बाकी है.ऐसे में मां दुर्गा के स्वागत के लिये घरों को सजाने का काम शुरु हो चुका है.नवरात्रि में अगर रंगोली से घरों को नहीं सजाएं तो फिर फेस्टिबल अधूरा सा लगता है. अगर आप इस नवरात्रि में घर को सजाने के लिए कुछ नया और आकर्षक रंगोली डिजाइन ढूंढ रहें हैं तो इन्हें एक बार जरुर ट्राई करें.

मां दुर्गा की तस्वीर वाली रंगोली में बनाकर हम मां का स्वागत कर सकते हैं. इसमें पीले, लाल और नारंगी रंग का इस्तेमाल करें जो नवरात्रि के उत्सव को और भी खास बना दें.

मां दुर्गा की नौ शक्तियों का चित्रण करते हुए रंगोली डिजाइन बना सकते हैं. इसे बनाने के लिए कई रंगों का इस्तेमाल करें और हर रंग को अलग-अलग शक्ति के प्रतीक के रूप में उकेर सकते हैं.

इस रंगोली डिजाइन में आप मां दुर्गा की तस्वीर बना सकते हैं.मां दुर्गा के हाथों में शस्त्रों और सिंह की आकृति को रंगोली में सुंदरता से दर्शाया जा सकता है.

मां दुर्गा के वाहन सिंह की आकृति में रंगोली डिजाइन बनाकर शक्तिशाली और भव्य रंगोली तैयार कर सकते हैं. रंगोली से मां दुर्गा की शक्ति और वीरता का अहसास होगा.

मां दुर्गा के शक्ति रूप को दर्शाने के लिए शक्ति चक्र की आकृति में रंगोली बनाएं.यह न सिर्फ आध्यात्मिक रूप से महत्वपूर्ण है बल्कि यह घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार भी करेगा.

रंगोली हमारे जीवन में खुशियों और पाॅजीटिव शक्ति का संचार करती हैं.अब आप भी मां दुर्गा के स्वागत के लिये यह रंगोली डिजाइन को जरुर ट्राय करें.

Also Read : Navratri Rangoli Designs: नवरात्रि रंगोली से सजाएं घर और लाएं शुभता का आशीर्वाद