Neem Karoli Baba: हर साल की तरह इस साल भी 15 जून को नीम करोली बाबा का आश्रम कैंची धाम का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है. इस मेले को देखने के लिए देश से ही नहीं, बल्कि विदेश से भी लाखों श्रद्धालु नीम करोली बाबा के दर्शन करने के लिए आते हैं. इसके अलावा, इस दिन लगने वाला मेले के आयोजन की तैयारियां बहुत दिन पहले से ही शुरू हो चुकी थी. ऐसे में अगर आप भी 15 जून को कैंची धाम में लगने वाला मेले में जाने की तैयारियां कर रहे हैं, तो आज हम आपको बताएंगे इस दिन वहां क्या खास होगा और किस तरह का प्रसाद मिलेगा.
कैंची धाम, स्थापना दिवस के दिन क्या प्रसाद मिलेगा?
- हर साल की भांति इस साल भी 15 जून कैंची धाम के स्थापना दिवस के दिन मालपुए का प्रसाद मिलेगा.
- माना जाता है कि मालपुए का प्रसाद देने की प्रथा का शुरुआत सबसे पहले नीम करोली बाबा ने किया था, इसलिए तब से लेकर आज तक यहां मालपुए का प्रसाद मिलता है.
यह भी पढ़ें- Neem Karoli Baba: कैंची धाम से लौटते वक्त इन चीजों को लाना न भूलें, बरसेगी नीम करोली बाबा की कृपा
यह भी पढ़ें- क्या नीम करोली बाबा पढ़े लिखे थे? किस उम्र में मिला था उन्हें दिव्य ज्ञान, जानें उनका सफर
15 जून स्थापना दिवस के मेले में क्या है खास?
- इस बार 15 जून से 17 जून तक कैंची धाम में हर भक्त को मालपुए का प्रसाद प्राप्त होगा, ये तय किया गया है.
- इस दिन कैंची धाम में बहुत विशाल मेला लगता है. इसके अलावा, यहां आए हर भक्तों को अच्छे से नीम करोली बाबा के दर्शन कराया जाता है.
- नीम करोली बाबा का प्रसाद कैंची धाम के हर मंदिरों में भी बड़ी संख्या में वितरित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा की ये 3 अनमोल सीख, जो भर देंगी आपके घर की खाली तिजोरी
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.