Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा एक महान संत थे, जिन्होंने 20वीं शताब्दी में लाखों लोगों के जीवन को छुआ था. नीम करोली बाबा ने कभी किसी को प्रवचन नहीं दिया, लेकिन उनके मौन, सरलता और उपस्थिति से ही लोग जीवन का सही मार्ग पा लेते थे. नीम करोली बाबा अपने भक्तों को यह सिखाते थे कि सच्चा धर्म प्रेम में है बिना किसी भेदभाव के. उनके अनुयायी उन्हें भगवान हनुमान का अवतार मानते हैं और उनके चरणों में अटूट श्रद्धा रखते हैं. आज भले ही नीम करोली बाबा शारीरिक रूप से हमारे बीच न हों, पर उनकी शिक्षाएं, उनका प्रेम और उनका आशीर्वाद हर उस व्यक्ति के साथ है. ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में नीम करोली बाबा के उन बातों के बारे में बताएंगे, जिससे आप सफलता की सीढ़ियां छू सकते हैं.
समय बर्बाद नहीं करना चाहिए
नीम करोली बाबा के अनुसार, जो भी व्यक्ति व्यर्थ में समय की बर्बादी करता है वह कभी आगे नहीं बढ़ पाता है. हर व्यक्ति को अपने समय का अच्छे से उपयोग करना चाहिए, जिससे वह अपने जीवन में अच्छा मुकाम हासिल करें.
यह भी पढ़ें- Neem Karoli Baba: मनुष्य इन आदतों की वजह से रह जाता है पीछे, जिंदगी में कभी नहीं बढ़ पाता आगे
यह भी पढ़ें- Neem Karoli Baba: इन लोगों के पास कभी नहीं टिकता धन, तिजोरी रहती है खाली
सच बोलना चाहिए
नीम करोली बाबा के अनुसार, जो इंशान झूठ बोलता है, उसके मन में भय और अशांति उत्पन्न होती है. जो व्यक्ति सच्चाई के मार्ग पर चलता है, वह भगवान की कृपा और आंतरिक शांति प्राप्त करता है.
गुस्सा नहीं करना चाहिए
नीम करोली बाबा के मुताबिक, गुस्सा आदमी की शांति को नष्ट कर देता है और व्यक्ति को ईश्वर से दूर कर देता है. गुस्सा में लिया गया फैसला व्यक्ति को बर्बाद कर देता है.
लोभ नहीं करना चाहिए
नीम करोली बाबा के अनुसार, व्यक्ति को लोभ नहीं करना चाहिए. जो इंसान लालच करता है, वह कभी खुश नहीं रहता. नीम करोली बाबा कहते थे कि हमें जितना मिल जाए, उसमें खुश रहना चाहिए और जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए. ज्यादा चाहने से भक्ति और भगवान से दूरी बढ़ती है.
यह भी पढ़ें- Neem Karoli Baba: कैंची धाम से लौटते वक्त इन चीजों को लाना न भूलें, बरसेगी नीम करोली बाबा की कृपा
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.